भारतीय टीम श्रीलंका में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं। तीन मैचों की वन डे सीरीज को टीम इंडिया पहले ही अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में आखिरी वन डे में 5 नए खिलाड़ियों को टीम में डेब्यू करने का मौका मिला है। टीम इंडिया अपना पहला विकेट शिखर धवन के तौर पर खो चुकी है। संजू सैमसन और पृथ्वी शॉ क्रिज पर टिके हैं।
टीम ने दौरे पर तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया है। टीम इंडिया पिछले दो मैचों से टॉस हार रही थी लेकिन इस बार पहले बैटिंग देखने को मिलेगी। शिखर धवन ने कहा कि पहले बैटिंग करते हुए हम अच्छा स्कोर बनाना चाहते हैं। छह बदलाव टीम में हुए हैं जिनमें से पांच खिलाड़ी डेब्यू करने वाले हैं। उनके साथ छठे खिलाड़ी नवदीप सैनी हैं।
भारत के लिए संजू सैमसन, नितीश राणा, चेतन सकारिया, कृष्णप्पा गौतम और राहुल चाहर ने डेब्यू किया है। भारतीय टीम में पूरी तरह से अब बदलाव नजर आ रहा है। इन खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने की इच्छा हर किसी को भी और यह पूरी हो गई है।
श्रीलंकाई कप्तान दसुन शनाका ने कहा कि मुझे लगता है कि विकेट सूखा है और अच्छा रहना चाहिए। हमने तीन बदलाव किये हैं, इशान जयरत्ने, अकिला धनंजय, रमेश मेंडिस आए हैं। मुझे लगता है कि हम इस समय सही रास्ते पर हैं और आगे बढ़ने के लिए जीतना महत्वपूर्ण है।
टीमें
भारत:
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, मनीष पांडे, सूर्यकुमार यादव, नितीश राणा, हार्दिक पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, राहुल चाहर, नवदीप सैनी, चेतन सकारिया।
श्रीलंका:
अविष्का फर्नांडो, मिनोड भानुका, भानुका राजापक्सा, धनंजय डी सिल्वा, चरित असालंका, दसुन शनाका, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, अकिला धनंजय, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा।
श्रीलंका के लिए इस मैच से पहले एक बुरी खबर आई। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले वनिंदु हसारंगा इस मैच से बाहर हो गए। मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से उनको मुकाबले से बाहर होना पड़ा है। हसारंगा का नहीं होना मेजबान टीम के लिए एक बड़ा झटका है क्योंकि पिछले मैच में भारतीय बल्लेबाजों को उन्होंने काफी परेशान किया था।