रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस को रायगढ-उड़ीसा मुख्य मार्ग में पटवारी से हुई लूटपाट के आरोपी को लूट की मशरूका तथा लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार कृष्णवाटिका चक्रधरनगर में रहने वाली तरूणा साहू (42 वर्ष) जो पटवारी हल्का नम्बर 10 ग्राम डुमरमुडा की पटवारी हैं.
Contents
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के निर्देशन पर जूटमिल पुलिस को रायगढ-उड़ीसा मुख्य मार्ग में पटवारी से हुई लूटपाट के आरोपी को लूट की मशरूका तथा लूट में प्रयुक्त बाइक के साथ पकड़ने में सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार कृष्णवाटिका चक्रधरनगर में रहने वाली तरूणा साहू (42 वर्ष) जो पटवारी हल्का नम्बर 10 ग्राम डुमरमुडा की पटवारी हैं.प्रतिदिन की भांति दिनांक 19.07.2021 को अपने एक्टिवा स्कूटी में ग्राम डुमरमुडा जा रही थी, तरूणा साहू दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम दर्रामुडा के पास पहुंची थी, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति लाल कलर के मोटर सायकल में आया और डराते धमकाते हुए पर्स को लूट कर भाग गया, तरूणा साहू लूटरे का पीछा करने का प्रयास की पर वह तेज गति से बाइक चलाता भाग गया, उनके पर्स में 4,000 रूपये नकदी, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, कार्यालय का सिल एवं अन्य शासकीय दस्तावेज था चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1026/2021 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
ALSO READ : RAIPUR NEWS : माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB कीबड़ी कार्रवाईरायगढ-उडिसा मुख्य मार्ग में घटित लूट की वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसपी मीणा द्वारा एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा एवं सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर को शीघ्र माल मुल्जिम की पतासाजी कराने निर्देशित किये जिस पर जूटमिल पुलिस के साथ साइबर सेल की टीम को भी अज्ञात आरोपी की पतासाजी में लगाया गया जूटमिल पुलिस एवं साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में संदेही नीतेश दास महंत निवासी बोकरामुड़ा थाना छाल को जूटमिल पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नीतेश कुछ दिनों से जूटमिल क्षेत्र में घूमते देखा गया है
प्रतिदिन की भांति दिनांक 19.07.2021 को अपने एक्टिवा स्कूटी में ग्राम डुमरमुडा जा रही थी, तरूणा साहू दोपहर करीब 12:30 बजे ग्राम दर्रामुडा के पास पहुंची थी, उसी समय एक अज्ञात व्यक्ति लाल कलर के मोटर सायकल में आया और डराते धमकाते हुए पर्स को लूट कर भाग गया, तरूणा साहू लूटरे का पीछा करने का प्रयास की पर वह तेज गति से बाइक चलाता भाग गया, उनके पर्स में 4,000 रूपये नकदी, मोबाईल फोन, एटीएम कार्ड, कार्यालय का सिल एवं अन्य शासकीय दस्तावेज था चौकी जूटमिल (थाना कोतवाली) में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 1026/2021 धारा 392 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
ALSO READ : RAIPUR NEWS : माध्यमिक शिक्षा मंडल के संयुक्त संचालक रिश्वत लेते गिरफ्तार, ACB कीबड़ी कार्रवाई