नई दिल्ली. अगर आप बैंक के जरूरी कामों को यह सोचकर टाल रहे हैं कि बाद में कर लेंगे..तो हो सकता है बाद में आपको इंतजार करना पड़ जाए. बैंक से जुड़े कोई काम हैं तो इन्हें अलगे महीने टालने के बजाय इसी महीने कर लें. क्योंकि अगले महीने अगस्त में बैंकों में बंपर छुट्टियां (Bank Holiday in August 2021) हैं. ऐसे में कहीं आपका काम छुट्टी के दिन अटक न जाए. हो सकता है आप जिस राज्य में रह रहे हैं उस दिन वहां बैंकों में छुट्टी (Bank Holidays) हो और आपको बैंक के गेट पर ताला लटका मिले. ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि अगस्त में कब-कब और कहां-कहां बैंक बंद रहेंगे.
also read : ना सलमान खान ना सिद्धार्थ शुक्ला, ये सेलिब्रिटी होस्ट करेगा Bigg Boss OTT
RBI तय करती है छुट्टियां
बता दें कि RBI बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है. अगस्त 2021 के महीने बैंक कुल 15 दिन बंद (RBI Bank Holidays List) रहेंगे. आपको ये बता दें कि बैंक हर रविवार और महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा हर राज्य में अलग-अलग त्याहारों, मेलों या कि किसी विशेष समारोह के चलते उस राज्य में बैंकों में छुट्टियां रहती हैं.
also read : ना सलमान खान ना सिद्धार्थ शुक्ला, ये सेलिब्रिटी होस्ट करेगा Bigg Boss OTT
अगस्त महीनें में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holiday in August 2021)
1 अगस्त, 2021: रविवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
8 अगस्त, 2021: इस दिन भी रविवार है, लिहाजा बैंक में छुट्टी रहेगी.
13 अगस्त, 2021: इस दिन Patriots Day होने के कारण इंफाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.
14 अगस्त, 2021: दूसरा शनिवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.
15 अगस्त, 2021: रविवार और स्वतंत्रता दिवस के चलते बंद रहेंगे.
16 अगस्त, 2021: इस दिन पारसी नववर्ष होने के चलते महाराष्ट्र के बेलापुर, मुंबई और नागपुर जोन में बैंक बंद रहेंगे.
19 अगस्त, 2021: मुहर्रम होने की वजह से अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर जैसे जोन में बैंक रहेंग.
20 अगस्त, 2021: मुहर्रम और पहला ओणम होने की वजह से बेंगलुरु, चेन्नई, कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.
21 अगस्त, 2021: थिरुवोणम की वजह से कोच्ची और केरल जोन में छुट्टी रहेगी.
22 अगस्त, 2021: इस दिन रक्षाबंधन और रविवार की वजह से बैंक में छुट्टी रहेगी.
23 अगस्त, 2021: इस दिन श्री नारायण गुरु जयंती होने के चलते कोच्ची और केरल जोन में बैंक बंद रहेंगे.
28 अगस्त, 2021: चौथा शनिवार होने के चलते बैंक बंद रहेंगे.
29 अगस्त, 2021: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
30 अगस्त, 2021: इस दिन जन्माष्टमी होने के चलते बैंक रहेंगे.
31 अगस्त, 2021: श्री कृष्ण अष्टमी होने चलते इस दिन हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.