छत्तीसगढ़ में राजनीतिक गतिविधियां एकतरफा चल रही हैं। सत्ता और संगठन में समन्वयता की वजह से विपक्ष को प्रहार करने का कोई भी मौका नहीं मिल पा रहा है, जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में भाजपा निर्जीव मुद्रा में आ चुकी है। इस बीच राजनीतिक गलियारों में हलचल बढ़ने की खबर मिल रही है, क्योंकि छग प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ ही राष्ट्रीय कांग्रेस के दो और पदाधिकारी एक साथ छत्तीसगढ़ प्रवास पर आज पहुंच रहे हैं।
Read Also : छग के तीन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, शेष जिलों में मध्यम और हल्की, गाज से रहना होगा सावधान
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव चंदन यादव और सप्तगिरी शंकर उल्का आज शाम 4 बजे तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचेंगे। पीएल पुनिया इस दौरे में आधा दर्जन से ज्यादा बैठक लेंगे। पुनिया आज शाम 5 बजे वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे। 25 जुलाई को राजीव भवन में प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक लेने के बाद निगम, मंडल,आयोग में नवनियुक्त पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
Read Also : Pornography Case: शिल्पा शेट्टी के बैंक ट्रांजेक्शन्स की जांच करेगी मुंबई क्राइम ब्रांच, इस बात का शक
इसी तरह 26 जुलाई को राजीव भवन में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक लेंगे। पीएल पुनिया सभी प्रदेश और जिला पदाधिकारियों को राज्य सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के टिप्स देंगे। वही महंगाई और कृषि मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति भी बनाई जाएगी। प्रदेश और जिला पदाधिकारियों की बैठक में पीएल पुनिया पिछली बैठक में दिए टास्क की भी समीक्षा करेंगे।
Read Also : जिला अस्पताल में 12 करोड़ का घोटाला, सिविल सर्जन, RMO सहित स्टोर कीपर दोषी, खुली पोल
आशान्वित हैं कांग्रेस नेता
राज्य में निगम, मंडल और आयोग की चार सूची 6 माह के अंतराल में जारी की गई हैं। इसमें नए लोगों को पूरा सम्मान दिया गया है, लेकिन कई पुराने कार्यकर्ता जो आस लगाए बैठे थे, उन्हें निराशा हाथ लगी है। हालांकि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम ने इस बीच संकेत दिया है कि किसी को निराश होने की जरुरत नहीं है। लिहाजा राष्ट्रीय नेताओं के आगमन को लेकर काफी नेतागण आशान्वित हैं।