CISCE Result 2021 Declared: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने ICSE (कक्षा 10) परिणाम 2021 और ISC (कक्षा 12) परिणाम 2021 घोषित कर दिया है। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://cisce.org पर जाकर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. इसके अलावा नतीजे SMS के द्वारा भी जानें जा सकते हैं। इसके लिए ISC<Space><Unique Id> लिखें और 09248082883 पर भेज दें।
इससे पहले CISCE ने बीते दिनों जानकारी देते हुए बताया था कि ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12) के नतीजे 24 जुलाई को दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे जिसे छात्र अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर देख सकते हैं. अब परिणाम जारी कर दिए गए हैं।
कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर ने समाज के हर तबके को प्रभावित किया, विशेष रूप से शैक्षिक क्षेत्र को. लिहाजा छात्रों और शिक्षकों के स्वास्थ को प्राथमिकता देते हुए बोर्ड की अहम परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया गया था. गंभीर संकट के बावजूद, CISCE ने सभी बाधाओं को पार करते हुए ICSE (कक्षा 10वीं) और ISC (कक्षा 12) वर्ष 2021 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए हैं।
परीक्षा देने वाले छात्रों की कुल संख्या:
आईसीएसई परीक्षा देने वाले कुल छात्रों की संख्या दो लाख 19 हजार के करीब (219,499) रही. जिसमें 118,846 (14%) लड़के और 100,653 (45.86%) लड़कियां थीं।
वहीं आईएससी (12वीं) के कुल छात्रों की संख्या 94,011 रही जिसमें कुल लड़के 50,459 (67%) रहे और लड़कियां 43,552 (46.33%) थीं।
पास प्रतिशत:
आईसीएसई (10 वीं) का पास प्रतिशत बेहद शानदार रहा और 98% तक पहुंच गया।
आईएससी (12 वीं) के छात्रों ने भी कमाल दिखाया और पास प्रतिशत 76% रहा।
कुल-मिलाकर ICSE (10वीं कक्षा) के लड़के और लड़कियों दोनो का पास परसेंटेज 98 रहा।
वहीं ISC (12 वीं कक्षा) की लड़कियों का नतीजा थोड़े से अंतर के साथ ही सही लड़कों से बेहतर रहा. लड़कों का पास प्रतिशत 66 % रहा वहीं लड़कियों का 99.86% रहा।
किन मापदंडों को ध्यान में रख आंकलन किया गया है:
ICSE (कक्षा 10वीं) वर्ष 2021 परीक्षा के लिए, पैरामीटर :
पेपर के एवरेज अंक / शैक्षणिक वर्ष 2019-20 और 2020-21 में कक्षा IX और Cass X स्तरों पर स्कूल द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं / एग्जाम में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को आंकलन के लिए मान्य रखा गया हैं.
आंतरिक मूल्यांकन (Internal Assesment) अंक: प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल में हासिल किए गए अंकों को जोड़ा गया।
ISC (कक्षा 12) वर्ष 2021 परीक्षा के लिए, पैरामीटर:
शैक्षणिक वर्ष कक्षा XI और कक्षा XII स्तर पर स्कूल द्वारा आयोजित परीक्षाओं/ पेपर में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों का औसत जोड़ा गया.
दसवीं कक्षा के औसत अंक (अंग्रेजी + सर्वश्रेष्ठ चार विषय) को मान्य माना गया।
प्रोजेक्ट और प्रैक्टिकल के अंकों को भी मूल्यांकन में जोड़ा गया था।
CISCE के चीफ एग्जीक्यूटिव और सेक्रेटरी गैरी आरथून कहते हैं, “जिन असाधारण परिस्थितियों में परिणाम तैयार किए गए हैं, उन्हें देखते हुए इस वर्ष भी CISCE, ICSE और ISC वर्ष 2021 परीक्षाओं के लिए मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा.”