रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को उनके समर्थकों के साथ एयपोर्ट के अंदर घुसने की अनुमति नहीं मिली। इससे कांग्रेस नेतागण नाराज हो गए और एयरपोर्ट पर ही प्रदर्शन करने लगे हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव चंदन यादव और सप्तगिरि उल्का तीन दिवसीय दौरे पर रायपुर आ रहे हैं। रायपुर पहुंचते ही वरिष्ठ नेताओं के साथ पुनिया बैठक करेंगे। दो दिनों तक मैराथन बैठक होगी। मिशन-2023 की तैयारियों पर चर्चा करेंगे, इसी सिलसिले में कांग्रेस नेतागण रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे, वहीँ उन्हें स्वागत के लिए केवल 4 लोग को अंदर जाने की अनुमति मिलने से कांग्रेसियों में नाराजगी देखने को मिल रही है।
कांग्रेस नेताओं का अपमान है – PCC अध्यक्ष
कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि यह कांग्रेस नेताओं का अपमान है। मरकाम ने कहा कि यह कांग्रेस के विधायकों, कैबिनेट मंत्री के दर्जा प्राप्त नेताओं का अपमान है। यह दलीय आधार पर भेदभाव है। हम इसका विरोध करते है। जब भाजपा के कोई नेता आते हैं तो बड़ी संख्या में भाजपाई एयरपोर्ट के अंदर चले जाते हैं। हमने एयरपोर्ट प्रोटोकॉल ऑफिसर से हमने शिकायत दर्ज करा दी है।