रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के लिए एवं समाज और राष्ट्र को अपना सब कुछ न्योछावर करने वाले मौन साधकों का सम्मान करना हमारा फर्ज है । आप सब हमारे प्रेरणा स्रोत हैं । देश में ऐसे करोड़ों साधक हैं जो कभी सामने नहीं आते पर समय आने पर अपने आप को मातृभूमि की सेवा के लिए समर्पित कर देते हैं । ऐसे असाधारण लोग हमारे प्रेरणा स्रोत हैं। आज गुरु पूर्णिमा के कार्यक्रम पर हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपने आसपास के वरिष्ठ जनों का एवं शिक्षकों का सम्मान करते रहे उनकी सुधि लेते रहे । उनकी संतुष्टि ही हमारे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है। पूरी दुनिया को गुरु परंपरा भारत ने सिखाई है,जहां गुरुओं काआदर होता है ,सम्मान होता है वहां शांति और वैभव स्थापित होता है। गुरु के आदर्शों के सम्मान से ही राष्ट्र की शक्ति बढ़ती है । हमारी विचारधारा आदि शंकराचार्य, महाराणा प्रताप, एकलव्य , गुरु समर्थ रामदास जैसे महापुरुषों से प्रेरित है । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख हमारे आदर्श हैं, हमारा प्यारा भगवा ध्वज हमारी प्रेरणा का स्रोत है । उक्त विचार आज बृजमोहन अग्रवाल ने गुरु पूर्णिमा सम्मान महोत्सव के दौरान व्यक्त किया ।
भारतीय जनता पार्टी रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पुरानी बस्ती मंडल, सदर बाजार मंडल, सिविल लाइन मंडल , व लाखेनगर मंडल के द्वारा आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर वरिष्ठ जनों का एवं शिक्षा के लिए समर्पित गुरुओं का सम्मान का कार्यक्रम तत्पर कार्यालय कैलाशपुरी में रखा गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद सुनील सोनी ने की तथा विशेष अतिथि के रुप में भास्कर राव कीन्हेकर ,सुभाष तिवारी रमेश ठाकुर ,डॉ सुखनंदन सोनकर उपस्थित थे ।
सांसद सुनील सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हर कार्यकर्ता अपने वार्ड में बुजुर्गों का और शिक्षकों का सम्मान करे और उनके अनुभव का लाभ ले। गुरु हमे जीवन जीने की राह दिखाते है। अगर हम गुरु के बताए राह पर चलें तो हमारे जीवन में कभी कष्ट नहीं आएगा ,हर आपदा में गुरु हमारे सामने ढाल बनकर खड़ा रहता है । सुभाष तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे वरिष्ठ सब हमारे प्रेरणा स्रोत है जिनके अनुभव का लाभ लेते हुए हम इस राजनीति के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहे हैं गुरु पूर्णिमा का अवसर समर्पण का अवसर है । समर्पण उन लोगों के लिए है ,जिन्होंने हमें जीने की कला सिखाई समाज एवं राष्ट्र में आगे बढ़ने की कला सिखाई और आज उनके दिखाए गए मार्गों को अपनाकर हम अपने जीवन में लगातार कामयाब हो रहे हैं । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से पधारे भास्कर राव कीन्हेकर जी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आमजन को बहुत प्रेरणा मिलती है । आज के आयोजकों को मैं इस अवसर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं हैं एवं कामना है कि वे समाज मे इसी तरह आदर्श स्थापित करते रहें ।
कार्यक्रम का संचालन भाजपा महामंत्री रमेश सिंह ठाकुर ने किया । इस सम्मान समारोह के दौरान दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ गुरुजनों का एवं जनसंघ के समय से भाजपा में काम करने वाले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का श्रीफल व शाल भेंट कर सम्मान किया गया।