रायपुर। बीते दो-तीन दिनों से छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता नजर आ रही है। राजधानी रायपुर में लगातार हुई बारिश के चलते तापमान काफी गिरा है, वहीं प्रदेश के दूसरे हिस्सों में भी बारिश लगातार जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर और पश्चिमी छत्तीसगढ़ के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
Read Also : धनु राशि के जातकों को लाभ योग, शेष राशियों का हाल जानने, पढ़िये आज का राशिफल
तेज हवाओं के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। आकाशीय बिजली से नुकसान की संभावनाओं को देखते हुए बच्चों और मवेशियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी जा रही है। ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति का सामना ना करना पड़े
Read Also : वित्तीय अनियमितता मामले में 5 पंचायत सचिव निलंबित, 5 डाटा एंट्री ऑपरेटर के खिलाफ FIR के आदेश
इन जिलों में होगी तेज बारिश
मौसम विभाग की माने तो उत्तर-पश्चिमी छत्तीसगढ़ में आज भारी बारिश हो सकती है। कोरिया, पेंड्रा, कबीरधाम जिले में भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी किया है। इन जिलों में अंधड़ के साथ-साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। इधर राजधानी रायपुर समेत आसपास के जिलों में हल्की वर्षा होगी।
कवर्धा में लगातार बारिश से उफान पर नदी-नाले
कवर्धा में बीते कई घंटो से लगातार बारिश हो रही है। जिसके चलते नदी नाले उफान पर है। नदी किनारे रहने वालों को अलर्ट किया गया। बाढ़ के कारण जिले के कई गांवों में पानी घुस गया है। इसी तरह बालोद, धमतरी, कांकेर, जशपुर, रायगढ़, कोरबा सहित आसपास के इलाकों में भी आकाशीय बिजली से सतर्क रहने कहा जा रहा है।