ऑस्ट्रेलिया (Australia)से एक खौफनाक घटना सामने आई, जिसने सभी को हैरान कर दिया. यहां रहने वाले एक परिवार ने अपना नवजात बच्चा खो दिया. दरअसल, मालिकों के सो जाने के बाद रात में घर के पालतू कुत्ते ने उनके बच्चे को खा लिया (Dog Ate Human Baby).
ALSO READ : क्या ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की ‘बबीता जी’ ने छोड़ दिया शो? अब मेकर्स ने बताई सच्चाई
कुत्ते सबसे ज्यादा वफादार जानवर माने जाते हैं. लेकिन इसके बावजूद एक्सपर्ट्स कुत्तों के साथ बच्चों को अकेले छोड़ने की सलाह नहीं देते. एक्सपर्ट्स का कहना है कि कुत्ते हमेशा छोटे बच्चों को अपना शिकार ही समझते हैं. कब वो अटैक कर दे कहा नहीं जा सकता है. इस वजह से कभी भी बच्चों को जानवरों के साथ अकेला ना छोड़ें. इसके बावजूद लोग अक्सर अपने पालतू कुत्ते के साथ बच्चों को कई बार अकेला छोड़ देते हैं. ऐसा करना ऑस्ट्रेलिया (Australia) के एक कपल को काफी महंगा पड़ गया.
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स (New South Wales) में 6 साल के अमेरिकन स्टेफोर्डशायर टेरियर (American Staffordshire Terrier) ब्रीड के कुत्ते ने अपने मालिक के पांच हफ्ते के बच्चे को चबाकर खा लिया. उसने सुबह बच्चे का नाश्ता तब किया जब उसके मां-बाप गहरी नींद में थे. बच्चे का रोना सुनकर जबतक पेरेंट्स वहां आते, तब तक बच्चे को कुत्ते ने बुरी तरह नोच डाला था. तुरंत डॉक्टर्स को बुलाया गया लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. अब कुत्ते को अथॉरिटीज लेकर जा चुकी है. इस घटना के सामने आने के बाद कुत्तों के साथ बच्चों को छोड़ने पर फिर से बहस छिड़ गई है.
महीने भर से बदला था कुत्ते का स्वभाव
जानकारी के मुताबिक, इस कपल और कुत्ते के बीच बॉन्डिंग काफी अच्छी थी. महिला की प्रेग्नेंसी के दौरान कुत्ता काफी अच्छे से साथ रहता था. लेकिन जबसे बच्चा घर आया था उसके नेचर में चेंज था. साथ ही कई बार उसे लार टपकाते हुए देखा गया था. पहले कपल को लगा कि शायद किसी बीमारी या गर्मी की वजह से ऐसा हो रहा है लेकिन बाद में असलियत सामने आई. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुत्ता बच्चे को अपना खाना शुरू से ही समझ रहा था. मौका मिलते ही उसने अटैक कर अपना शिकार किया.
एक्सपर्ट्स ने जारी की चेतावनी
इस मामले के सामने आने के बाद डॉग बिहेवियर एक्सपर्ट नाथन मैकक्रेडि ने बताया कि कुत्ते बच्चों को इंसान नहीं समझते. उनके लिए वो आसान शिकार है. चाहे आप कुत्ते को कितनी ही ट्रेनिंग दे ले, वो मौका मिलते ही शिकार पर झपटेगा. नाथन ने बताया कि बच्चे अलग साइज और नेचर के होते हैं. कुत्ते उन्हें इंसान नहीं अपना खाना समझते हैं. इस केस में भी ऐसा ही हुआ. लेकिन जब बच्चे के मां-बाप साथ होते, तब कुत्ता अटैक करने की हिम्मत नहीं कर पा रहा था. रात को मौका मिलते ही उसने शिकार कर लिया.