नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ समेत देश के सभी राज्यों के लिए क्वारंटीन गाइडलाइन जारी किए गए हैं, जो लोग फ्लाइट के जरिए किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं, उनके लिए नियम तय किए गए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट आदि से जुड़े नियम हैं।
ALSO RAED : बच्चो के टीकाकरण को लेकर खुशखबरी, AIIMS प्रमुख ने बताया कब लगाई जाएगी वैक्सीन
कोरोना वायरस के कहर के बाद से हर राज्य सरकार ने अपने राज्य के लिए गाइडलाइन बना रखी है और समय समय पर इसमें बदलाव भी किया जाता है। इस गाइडलाइन में राज्य सरकार नागरिकों के लिए दिशा-निर्देश जारी करती है कि उन्हें कोरोना काल में किन नियमों का पालन करना है।
इस गाइडलाइन में दुकानों के खुलने का समय, नाइट कर्फ्यू, शादी-विवाह, राज्य से बाहर जाने वाले लोगों के लिए नियम, राज्य में आने वाले लोगों के लिए नियम आदि शामिल होते हैं। ऐसे में राज्य के नागरिकों और राज्य में आने वाले नागरिकों को उन नियमों को पालन करना होता है।
इसी तरह जो लोग फ्लाइट के जरिए किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं, उनके लिए नियम तय किए हैं, जिसमें आरटीपीसीआर टेस्ट आदि से जुड़े नियम हैं। ऐसे में अगर आप किसी एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रैवल कर रहे हैं तो आप उस राज्य की गाइडलाइन पढ़ लें।