छत्तीसगढ़ बोर्ड आज CGBSE 12th Result 2021 की आधिकारिक घोषणा करने जा रहा है। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) अपनी आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी करेगा। जारी जानकारी के अनुसार, बोर्ड रिजल्ट दोपहर 12 बजे वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ राज्य में परीक्षाएं रद्द नहीं की गई थीं और घर से परीक्षा देने का मौका दिया गया था।
रिजल्ट जारी होने के बाद, छात्र अपने रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके CGBSE 12th Result 2021 चेक कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा इस वर्ष 01 जून से 05 जून के बीच आयोजित की गई थी। छात्रों को अपनी आंसर शीट स्कूल में जमा करने के लिए 06 जून से 10 जून तक का समय दिया गया था। बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने अन्य बोर्ड की तरह एग्जाम रद्द करने के बजाय एग्जाम फ्रॉम होम का विकल्प लिया था। बोर्ड ने क्वेश्चन पेपर छात्रों को घर ले जाने के लिए दिए थे और छात्रों को 5 दिन के भीतर आंसर शीट स्कूल में जमा करने के निर्देश दिए थे। कॉपियों की चेकिंग का काम पूरा हो चुका है और अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने के लिए तैयार है।
छत्तीसगढ़ बोर्ड ने जून माह में एग्जाम लिए थे। बोर्ड ने छात्रों को एग्जाम पेपर घर के जाकर सॉल्व करने की इजाजत दी थी। स्कूल से कॉपियां 01 से 05 जून तक दी गई थीं और 06 से 10 जून तक आंसर शीट जमा की गई थीं।
बोर्ड रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट समेत अन्य प्राइवेट रिजल्ट होस्टिंग वेबसाइट पर भी जारी किया जाएगा। इन वेबसाइट पर रिजल्ट का लिंक उपलब्ध होगा।
cgbse.nic.in
results.cg.nic.in
indiaresults.com