छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ा फैसला लिया है और उस संदर्भ में आदेश भी जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पाते ही सामान्य प्रशासन विभाग भी सक्रिय होकर निर्देश पर अमल में जुट गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सीएम के निर्देश पर राज्य के सभी विभागों को अवगत कराते हुए परिपत्र भी जारी कर दिया है।
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में फर्जी प्रमाण-पत्र के जरिए सरकारी विभागों में पदस्थ लोगों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने का निर्देश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग को जारी निर्देश में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी भी सरकारी विभाग में जो कोई भी, जब कभी से फर्जी प्रमाण-पत्र के तहत स्थायी अथवा अस्थाई तौर पर पदस्थ है, उस पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए उसे तत्काल पद से हटाया जाना है।
झूठे, फर्जी अथवा गलत जाति प्रमाण-पत्रों के आधार पर सरकारी नौकरी कर रहे लोगों को तुरंत बर्खास्त करने के निर्देश
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने सभी विभागों को भेजा परिपत्र
Read More: https://t.co/4K4ONkkuGA
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) July 24, 2021
सीएम बघेल के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य के सभी विभागों को परिपत्र जारी कर दिया है। इस आदेश के प्रसारित होते ही राज्य में हड़कंप की स्थिति बन गई है। राज्यभर में ऐसे लोग बड़ी तादाद में हैं, जो पात्र ना होते हुए भी फर्जी प्रमाण-पत्र के जरिए सरकारी नौकरी का लाभ उठा रहे हैं।
सैकड़ों पद होंगे रिक्त
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने प्रदेश के सभी विभागों को तत्काल प्रभाव से इस निर्देश पर अमल करने का आदेश जारी किया है। इस कार्रवाई से हजारों की संख्या में फर्जीवाड़े से नौकरी पाने वाले जहां बर्खास्त किए जाएंगे, तो दूसरी तरफ उतनी ही संख्या में सरकारी नौकरी के लिए पद भी रिक्त हो जाएंगे, जिससे युवाओं के लिए सरकारी नौकरी में भर्ती के रास्ते खुल जाएंगे।