छत्तीसगढ़ के जांजगीर में शुक्रवार रात बारिश आफत बनकर आई। बाइक से अपने भाई के साथ घर लौट रहे एक वकील नाले में बह गए। वहीं, उनका भाई सारी रात पेड़ पकड़कर लटका रहा। सुबह उधर से निकल रहे ट्रक ड्राइवरों ने देखा तो उसे बचाया। करीब 20 घंटे बाद भी वकील का कहीं पता नहीं चल सका। हादसा डभरा थाना क्षेत्र के पुटीडीह नाले में हुआ।
गांव सपोस निवासी वकील सुंदरमणि पटेल (55) शुक्रवार को तहसील के काम से डभरा गए थे। इस दौरान लगातार बारिश होती रही। वकील अपने भाई उत्तरा पटेल के साथ बाइक पर रात करीब 11 बजे घर के लिए निकले। रास्ते में बारिश के चलते पुटीडीह नाला उफान पर था और सड़क के ऊपर से बह रहा था। अंधेरे के चलते रास्ते का पता नहीं चला और दोनों भाई बाइक समेत नाले में जा गिरे।
तैराकों ने भी खड़े कर दिए हाथ
शनिवार सुबह पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। चंद्रपुर के तैराक और होमगार्ड के मोटरबोट चलाने वालों को सूचना दी गई। पहले चंद्रपुर के तैराक पहुंचे, लेकिन नाले में पानी का लेवल और बहाव देखकर उन्होंने भी उतरने से ही मना कर दिया। फिर मोटरबोट के जरिए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। इस बीच टीम को उनकी बाइक तो बरामद हो गई, लेकिन देर शाम तक वकील सुंदर मणि का कोई सुराग नहीं लग सका था।
5 फीट पानी बह रहा था नाले में
क्षेत्र में बारिश का पानी इतना अधिक था कि रात और दिन भर बहने के बाद भी नाले का पानी कम नहीं हुआ। शनिवार शाम 5 बजे तक नाले के ऊपर करीब 5 फीट पानी बह रहा था। इसके कारण किसी की भी नाला पार करने की हिम्मत नहीं हो सकी। नाला के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी रही। ैक्व्च् डभरा-चंद्रपुर बीएस खूंटिया ने बताया कि अधिवक्ता सुंदर मणि पटेल की तलाश की जा रही है। अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है