टोक्यो ओलिंपिक में मेडल राउंड के दूसरे दिन का खेल जारी है। इस समय शूटिंग में पुरुषों के 10 मीटर एयर राइफल का क्वालिफिकेश राउंड चल रहा है। इसमें भारत से दिव्यांश सिंह पंवार और दीपक कुमार हिस्सा ले रहे हैं। दोनों फिलहाल संयुक्त 17वें स्थान पर चल रहे हैं। महिलाओं के 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में भारत की मनु भाकर और यशस्वनी देसवाल फाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकीं। क्वालिफिकेशन राउंड में मनु 575 अंकों के साथ 12वें और देसवाल 573 अंकों के साथ 13वें स्थान पर रहीं। दूसरी ओर बैडमिंटन में शटलर पीवी सिंधु ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया।
रोइंग (नौकायन) से अच्छी खबर आई है। पुरुषों के लाइट वेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है। टेनिस में भारत की सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला डबल्स के पहले ही राउंड में हार कर बाहर हो गई।
A commanding performance from #PVSindhu a 28 minute demolition of her opponent Ksenia Polikarpova
What did you like most about it? #Deception #Backhand #Drops #Angles @ESPNIndia image pic.twitter.com/hxMAoOdHOR
— Anand Datla 🇮🇳 (@SportASmile) July 25, 2021
28 मिनट में जीतीं सिंधु
बैडमिंटन में मेडल की उम्मीद और रियो की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ग्रुप स्टेज में अपना पहला मुकाबला जीत लिया है। उन्होंने ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हरा दिया। सिंधु ने यह मैच सिर्फ 28 मिनट में खत्म कर दिया। इस दौरान उन्होंने लगातार 12 पॉइंट भी अपने नाम किए।