रायपुर। राजधानी रायपुर के सदर बाजार इलाके से नगीना नुपुर ज्वेलर्स शॉप में चोरी से 3 करोड़ के हीरे मोती और नगदी चोरी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरों का साथ देने वाले कार चालक और चोरी का सामान खरीदने वाले सराफा कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला कोतवाली थाना इलाके का है।
ALSO READ : अब रात 11 बजे तक खुलेंगे होटल बार और शराब दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
ग्रैंड न्यूज़ को मिली जानकारी के अनुसार दोनो शातिर चोरो प्रकाश और भंवरलाल को कार में फरार करवाने वाला कार चालक और चोरी के जेवरात खरीदने वाला सराफा कारोबारी को रायपुर पुलिस ने राजिस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने गिरफ्त में आये दोनों आरोपियों से चोरी के जेवर और कार जब्त किया है। वहीँ बतया जा रहा है कि दोनों शातिर चोर प्रकाश और भंवरलाल नेपाल फरार हो गए है। जिनकी तलाश की जा रही है।
मुख्य आरोपियों का चोरी कर भागते हुए CCTV फुटेज
RAIPUR CRIME BREAKING : 3 करोड़ के हीरा जेवरात चोरी मामले में पुलिस को कामयाबी, चोर के दो साथी गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार, देखें CCTV फुटेज pic.twitter.com/x6nJOgLlhr
— grandnews.in (@grandnewsindia) July 26, 2021
बता दें कि पिछले दिनों राजधानी के सदर बाजार के नगीना ज्वेलर्स से 3 करोड़ से ज्यादा के हीरे मोती और 3 लाख नगदी की चोरी हुई थी। प्राथमिक जांच में नौकर प्रकाश पर ही चोरी करने की आशंका जताई जा रही थी, जिसके बाद अब पुलिस इस कड़ी में सफलता पाते हुए दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है, वहीँ मुख्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
ALSO READ : सदर बाजार में चोरी की बड़ी वारदात, तीन करोड़ के जेवर पार, कर्मचारी पर शक की सुई