अश्लील फिल्म बनाने और उसे एप पर रिलीज करने के आरोप में फंसे राज कुंद्रा (Raj Kundra) और उनकी पत्नी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही। इस मामले में एक के बाद एक अभिनेत्री सामने आकर राज कुंद्रा के अश्लील फिल्म बनाने के मामले में नए-नए खुलासे कर रही हैं। राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के घर में छानबीन करने के बाद अब मुंबई क्राइम ब्रांच की नजर उनके बैंक पर है। इन दोनों का ये खाता पंजाब नेशनल बैंक में हैं और यही क्राइम ब्रांच के निशाने पर है।
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने मिलकर खोला था अकाउंट
ये पंजाब नेशल बैंक का वो अकाउंट हैं जिसे राज कुंद्रा और उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी ने मिलकर खोला था। इन दोनों के इस अकाउंट से करोड़ो रुपए का ट्रांजेक्शन्स होता है और क्राइम ब्रांच को इस बात का शक है कि उनके हॉटशॉट एप और बॉली फेम एप से होने वाली कमाई इसी अकाउंट में भेजी जाती थी। क्राइम ब्रांच की जांच में ये भी सामने आया है कि इस अकाउंट से डायरेक्ट्ली नहीं बल्कि इनडायरेक्टली पैसों का लेन देन होता था।
पंजाब नेशनल बैंक में राज कुंद्रा के दो अकाउंट
इस अकाउंट के अलावा इसी बैंक में राज कुंद्रा का एक और अकाउंट हैं जोकि सिर्फ उन्हीं के नाम पर है। लेकिन सबसे हैरानी की बात ये है कि साल 2016 में इस अकाउंट से एक भी ट्रांजेक्शन नहीं हुआ है। राज कुंद्रा के इस अकाउंट में कम से कम बैलेंस भी मेंटेन नहीं किया गया है।
क्राइम ब्रांच ने की थी जांच
अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में फसे राज कुंद्रा मामले में क्राइम ब्रांच हर एक चीज की बड़ी ही बारीकी से जांच कर रही है। क्राइम ब्रांच की एक जांच में ये भी सामने आया है कि इस अकाउंट से होने वाले ट्रांजेक्शन्स डायरेक्ट नहीं बल्कि इनडायरेक्टली होते थे। अलग-अलग अकाउंट्स के जरिए इसमें पैसा भेजा जाता था। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के मुताबिक, इसे टेक्निकल भाषा में प्लेसमेंट, लेयरिंग, इंटीग्रेशन की मोडस ऑपरेंडी कहा जाता है।
शिल्पा शेट्टी से हुई थी पूछताछ
इस मामले में फंसे राज कुंद्रा की वजह से उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि 23 जुलाई को क्राइम ब्रांच ने शिल्पा शेट्टी के घर पर छापा मारा था और इस मामले में अभिनेत्री से पूछताछ की गई थी। अब मामले को लेकर शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बैंक खाते पर भी क्राइम ब्रांच की कड़ी नजर है। फिलहाल क्राइम ब्रांच इस अकाउंट में हुए ट्रांजेक्शन की जांच कर रही है।