सावन का महीना रविवार से शुरू हो गया है। इस पावन महीने में शिव की अराधना की जाती है। रक्षा बंधन समेत इस महीने में कुल 18 पर्व और त्योहार हैं। इस बार सावन के सोमवार में की गई पूजा और व्रत अत्यंत फलदायी होंगे। इस साल सावन के सोमवार में बहुत ही दुर्लभ संयोग बन रहे हैं।
सावन के चौथे सोमवार: ब्रह्म, याविजय एवं सर्वार्थसिद्धि योग
दूसरे सोमवा-नवमी तिथि और कृतिका नक्षत्र के संयोग से सर्वार्थसिद्धि योग
तीसरे सोमवार- नौ अगस्त को श्लेषा नक्षत्र और शुक्ल प्रतिपदा के कारण वरीयान योग।
also read :बड़ी खबर : आरक्षक की हत्या, इलाके में सनसनी फ़ैल गई
26 जुलाई- सावन का पहला सोमवार, 27 जुलाई-संकष्टी चतुर्थी, 30 जुलाई- शीतला सप्तमी, 31 जुलाई- भैरवाष्टमी, 02 अगस्त- सावन का दूसरा सोमवार, 04 अगस्त- कामिका एकादशी, 05 अगस्त-कृष्ण प्रदोष, 06 अगस्त- मास शिवरात्रि, 09 अगस्त- सावन का तीसरा सोमवार, 11 अगस्त- हरियाली तीज, 13 अगस्त-नागपंचमी, 16 अगस्त- सावन का चौथा सोमवार, 18 अगस्त-श्रावण पुत्रदा एकादशी, 20 अगस्त- शुक्ल प्रदोष व्रत, 21 अगस्त- ओणम पर्व, 22 अगस्त- श्रावण पूर्णिमा एवं रक्षाबंधन।