रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन हंगामे की भेंट चढ़ गया। लिहाजा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आज पूरे दिन के लिए सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया। विपक्षी दल भाजपा सिंहदेव—बृहस्पति सिंह विवाद को भुनाने में किसी तरह का कसर नहीं छोड़ना चाह रही है, जिसके चलते अब विधानसभा में भाजपा विधायक दल ने भी आपात बैठक आहूत की है।
उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र के तीन और दिन शेष हैं। विपक्ष सदन की कार्रवाई को बाधित करने और सरकार को घेरने के लिए हर तरह के उपाय में लगी हुई है। शुरु के दो दिन सिंहदेव और बृहस्पति सिंह विवाद की भेंट पहले ही चढ़ गए हैं। विपक्षी दल भाजपा को अभी तक अपने रणनीतिक हथियारों का उपयोग ही नहीं करना पड़ा है।
आने वाले तीन दिनों को लेकर अब विपक्षी दल भाजपा नई रणनीति तैयार करने में जुट गई है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के कक्ष में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर, विधायक शिवरतन शर्मा सहित अन्य मौजूद हैं।
अनुपूरक बजट में भी हंगामे के आसार
राज्य का अनुपूरक बजट आज पेश किया जाना था, लेकिन विपक्ष के हंगामे की वजह से अनुपूरक बजट आज पटल पर नहीं रखा जा सका। चर्चा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को प्रश्नकाल के तत्काल बाद अनुपूरक बजट पटल पर रखेंगे, जिसके उपरांत बजट पर चर्चा कराई जा सकती है। लेकिन विपक्ष इस बीच भी हंगामा करेगा, इसके पूरे आसार हैं।