रायगढ़। धरमजयगढ़ भैंस चराने जंगल में गए दो चरवाहों को हाथी ने कुचल कर मौत के घाट उतार दिया है. वहीं चार अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे. ग्रामीणों की सूचना पर घटनास्थल पहुंचे वन विभाग के अमले ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने के साथ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, घटना सरगुजा व रायगढ़ जिले के सरहदी सीमा से लगे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बोरो रेंज अंतर्गत डाँड़केसरा गांव के जंगल के कक्ष क्रमांक 707 RF की है,जहां डांडकेसरा गांव के 6 लोग भैंस चराने गए थे. रात में लौटते वक्त हाथी से उनका आमना-सामना हो गया. हाथी ने उन पर हमला बोल रामबली पिता दीनानाथ व लक्षण पिता शिवनाथ को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं 10 वर्षीय पूरन पिता रामबली और दीनानाथ वल्द ललिता हमले से घायल हो गए. दो अन्य भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे.