रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र का आज चौथा दिन है। सदन की कार्रवाई शुरु होन के बाद प्रश्नकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गोबर खरीदी, इस्तेमाल, चोरी और बर्बादी को लेकर सवाल उठाया।
नेता प्रतिपक्ष ने सदन में सत्तापक्ष पर आरोप लगाया कि गोबर खरीदी के लिए बनी गोठान समितियों में पंचायती राज अधिनियम का उल्लंघन किया जा रहा है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने वर्मी कम्पोस्ट खाद की खरीदी के लिए बनाई गई समितियों में ग्राम पंचायत की अनुशंसा को तवज्जो नहीं देने का भी आरोप लगाया। आरोप यह भी है कि जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए नामो का चयन किया गया है।
Read More : राज्य में दो दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन, 31 जुलाई से 1 अगस्त 48 घंटों का प्रतिबंध घोषित
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने गोबर खरीदी के लिए उपयोग की गई राशि, गोधन न्याय योजना के तहत वितरित की गई राशि और गोबर चोरी और पानी में बह गए गोबर को लेकर सवालों का बौछार किया, जिस पर कृषि मंत्री की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की बात कहते हुए विपक्ष ने नाराजगी जताई।
इस पर कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने जवाब दिया कि गोधन न्याय योजना के तहत बनाए गए प्रारूप के तहत ही खरीदी और इस्तेमाल हो रहा है। मंत्री चौबे ने कहा कि सभी नियमों का पालन हुआ है। किसी भी तरह से पंचायत के अधिकारों का हनन नहीं किया गया है।
Read More : रायपुर में युवती के साथ दरिंदगी..! कार सवार शख्स आखिर कौन..? क्या थी चलती कार से फेंकने की वजह..?
विपक्ष ने कृषि मंत्री पर सदन में गलत जानकारी दिए जाने और गुमराह किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया और फिर जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से बहिर्गमन कर दिया