रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला इलाके में आज सुबह एक युवती को चलती कार से फेंकने की जानकारी सामने आई है। कार की रफ्तार ज्यादा थी, तो मौके पर ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे, जिसकी वजह से कार चालक पूरी गति से भाग निकला। इस वारदात को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है, लेकिन मामले को लेकर किसी तरह का सुराग हाथ नहीं लग पाया है।
बताया जा रहा है कि आज सुबह उरला पुलिस को डायल 112 पर सूचना मिली कि महामाया स्टील्स के पास एक युवती को चलती कार से फेंककर चालक फरार हो गया है। घटना सुबह 6.30 बजे की बताई जा रही है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन पुलिस के हाथ इस मामले में अभी पूरी तरह से खाली हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवती की हालत खराब थी, उसकी उम्र तकरीबन 19 वर्ष बताई जा रही है जो कार से फेंके जाने के बाद बेहोशी की हालत में थी। मदद करने मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने युवती से उसका नाम भी पूछा परंतु युवती कुछ भी बता नहीं पाई।फिलहाल 108 आपातकालीन सेवा को सूचना देकर एंबुलेंस बुला युवती को इलाज़ हेतु मेकाहारा अस्पताल रवाना किया गया है। प्रथम दृष्टि यह अपहरण सहित अन्य गंभीर अपराधों को अंजाम देने का मामला नज़र आ रहा है। युवती के होश में आने के पश्चात ही मामला साफ हो पायेगा।