आज सुबह एक 19 साल की युवती को चलती कार से फेंक दिया गया। बारिश और सूनसान सड़क में उस मासूम को फेंककर कार सवार मौके से भाग खड़ा हुआ। जिस तेज रफ्तार कार से युवती को फेंका गया था, उसकी जान भी जा सकती थी। इस दरिंदगी के पीछे वजह आखिर क्या हो सकती है..? इस वक्त राजधानी के हर अभिवावक के जेहन में घुम रहा है, खासतौर पर जिनकी बेटियां हैं।
रायपुर। राजधानी के उरला—सरोरा इलाके में माहामाया स्टील्स् के ठीक सामने एक तेज रफ्तार कार से एक युवती को फेंका जाता है और कार चालक और तेज गति से वहां भाग खड़ा होता है। फेंकी गई युवती भरी बारिश बेहोशी की हालत में पड़ी रहती है। कुछ लोग पुलिस को इस बात की सूचना देत हैं और उसे अस्पताल दाखिल किया जाता है।
Related News : CRIME BREAKING : राजधानी में चलती कार से फेंकी गई युवती, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल, नहीं हो पाई शिनाख्त
इस पूरे मामले में अब खुलासा का इंतजार है। पर जब तक युवती को होश नहीं आ जाता, वह उस भयानक सदमे से उबर नहीं जाती, तब तक किसी भी सवाल का जवाब सामने आ पाएगा, इस पर संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।
क्या हुआ होगा उसके साथ
बीते तीन दिनों से राजधानी में दिन—रात बारिश हो रही है। जिसकी वजह से शहर में वीरानी का माहौल है। घटना सुबह की है, जब लोग अपने घरों से भी नहीं निकले थे। सुनसान सड़क पर गनीमत यह थी कि कोई एक शख्स था, जिसकी इस वारदात पर नजर पड़ गई और पुलिस को सूचना मिल गई। लेकिन उसके साथ वारदात क्या हुई है, इस पर पर्दा पड़ा हुआ है।
सीसीटीवी का आसरा
वारदात को जिन लोगों ने अंजाम दिया है, उन्होंने सुनसान सड़क और सुबह का वक्त चुना है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी गंभीर किस्म के अपराध को अंजाम देकर कार चालक भाग निकला है। उसमें कितने लोग सवार रहे होंगे, इस पर भी सवालिया निशान है। बरहहाल पुलिस को अब सीसीटीवी का आसरा है।