कबीरधाम। जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत ग्राम भोंदा में एक परिवार के दो चिराग एक साथ बूझ गए। इस लोमहर्षक घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। सगे दो भाईयों का बेटा और बेटी दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम भोंदा निवासी परमु और प्रेम धु्र्वे सगे भाई हैं। परमू की डेढ़ साल की बेटी और प्रेम का डेढ़ साल का बेटा था। जिसे 6 साल के एक दूसरे मासूम के भरोसे छोड़कर परमू और प्रेम अपनी पत्नियों के साथ खेत पर काम करने गए थे।
सुबह से खेत पर काम के लिए निकले दोनों भाई जब पत्नियों के साथ घर लौटे, तो दोनों ही बच्चे नदारद थे। घर में बच्चों के नहीं मिलने पर जिस बच्चे के हवाले कर गए थे, उससे पूछने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भी सही—सही कुछ नहीं बता पाया।
तब जाकर बच्चों की तलाश शुरू हुई, तो रात होते—होते घर के पास ही बने एक झिरिया में दोनों बच्चों की लाशें तैर रही थी। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन बच्चों की मौत हो चुकी थी।
बोड़ला पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। रात होने की वजह से पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। लिहाजा आज पोस्टमार्टम के बाद बच्चों का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। इस लोमहर्षक मामले को लेकर पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया है। वहीं माता—पिता का अपने बच्चों को खोने की वजह से बुरा हाल है।