टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी एपल के फाउंडर स्टीव जॉब्स काफी लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। स्टीव जॉब्स के बारे में कई किताबें भी बाजार में हैं। आपमें से कई लोग स्टीव जॉब्स के बारे में काफी कुछ जानते भी होंगे लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिन्हें यह मालूम होगा कि स्टीव जॉब्स ने उनकी नौकरी के लिए आवेदन दिया था।
स्टीव जॉब्स ने 1973 में नौकरी के लिए आवेदन दिया था और अब उनका वह आवेदन पत्र 3,43,00 डॉलर यानी करीब 2.5 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ है। स्टीव जॉब्स की उम्र उस समय 18 साल थी जिस दौरान उन्होंने नौकरी के लिए आवेदन दिया था। कई रिपोर्ट में यह भी दावा किया जाता है कि यह पहला और आखिरी आवेदन पत्र था जिसे जॉब्स ने भरा था।
स्टीव जॉब्स के जिस आवेदन पत्र की नीलामी हुई है, उसमें आप उनकी हैंड राइटिंग भी देख सकते हैं। अपने आवेदन में जॉब्स ने ड्राइविंग लाइसेंस होने की बात कही है लेकिन उस दौरान उनका कोई फोन नंबर नहीं था। इससे पहले इसी साल मार्च में जॉब्स के इस आवेदन पत्र की नीलामी 1.7 करोड़ रुपये में हुई थी। इसकी पहली नीलामी 2017 में हुई थी।
नीलामी की वेबसाइट पर जॉब्स के आवेदन पत्र को अपलोड किया गया है जिसमें उन्होंने स्किल के तौर पर कंप्यूटर और कैलकुलेटर भरा है। इसके अलावा डिजाइनिंग और टेक्नोलॉजी में भी उनकी रुचि थी।स्टीव जॉब्स के जॉब एप्लिकेशन की भी डिजिटल नीलामी भी हुई है जिसकी कीमत $23,000 डॉलर यानी करीब 17,10,637 रुपये लगाई गई है जो कि वास्तविक कॉपी से काफी कम है।