कोरोना की जिस तीसरी लहर की आशंकाओं को लेकर ना केवल देश बल्कि दुनिया सहमी हुई है, उसकी आहट स्पष्ट सुनाई देने लगी है। केरल में बीते तीन दिनों से जिस तरह से संक्रमण के आंकड़े बढ़ रहें हैं, निश्चित ही देश को अलर्ट करने वाले हैं। इसके बाद भी लापरवाही बरती जाती है, तो मुश्किल के हालात का सामना करना पड़ेेगा।
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। यहां गुरुवार को 44,667 संक्रमितों की पहचान हुई। 42,107 मरीज ठीक हुए और 549 लोगों की मौत हुई। देश में नए संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 24 दिनों में सबसे ज्यादा है। इससे पहले 7 जुलाई को 45,701 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
वहीं, केरल में कोरोना के आंकड़े अब डराने लगे हैं। यहां बीते 3 दिन से रोजाना 22 हजार से ज्यादा केस आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे में यहां 22,064 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। यह आंकड़ा देश में आए नए केस का लगभग आधा है। इससे पहले यहां 27 जुलाई को 22,129 और 28 जुलाई को 22,056 केस आए थे।
उधर, तमिलनाडु और कर्नाटक में भी मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। बीते दिन कर्नाटक (2,052) में 19 दिन बाद रोजाना संक्रमितों का आंकड़ा दो हजार के पार पहुंचा। इससे पहले यहां 10 जुलाई को 2,162 मामले सामने आए थे। तमिलनाडु में भी पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 1,859 केस सामने आए। इससे पहले 22 जुलाई को यहां 1,872 मामले सामने आए थे।