कोरोना वायरस लोगों को कई तरह से प्रभावित कर रहा है। श्वसन स्वास्थ्य से लेकर शरीर के कई महत्वपूर्ण अंगों पर हमला करने तक, SARs-COV-2 वायरस ने लोगों के हाथों और पैरों की उंगलियों को भी प्रभावित किया है। इससे भले ही जान का ख़तरा नहीं होता है, लेकिन उंगलियों के सूजने से काफी दर्द सहना पड़ता है। कोविड के इस लक्षण को ‘कोविड टोज़’ के नाम से जाना जा रहा है। 13 साल की एक बच्ची को हाल ही में कोविड का लक्षण झेलना पड़ा, जिसकी वजह से उसका चलना और यहां तक कि जूते पहनना भी मुश्किल हो गया।
अगर आप कोविड के इस अजीब तरह के प्रभाव से अनजान हैं या इसके बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं रखते हैं, तो आइए जानें आखिर क्या है कोविड टोज़?
कोविड टोज़ क्या है?
पोडियाट्री कॉलेज के अनुसार, चिलब्लेन को ही कोविड टोज़ का नाम दिया गया है, कुछ लोगों में कोरोना वायरस होने पर पैरों की उंगलियों में सूजन और रेडनेस हो जाती है। रिसर्च के मुताबिक, यह हाथों और पैरों दोनों की उंगलियों में हो सकता है। इसमें घाव पैदा होने के अलावा, उंगलियां लाल रंग की हो जाती हैं, जो कुछ समय बाद बैंगनी हो जाता है। ऐसा एक उंगली में भी हो सकता है या सभी।