रायपुर। नगर पालिक रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के तृतीय तल के सभाकक्ष में नगर पालिक निगम के खेलकूद एवं युवा कल्याण विभाग की विभागीय सलाहकार समिति की बैठक विभाग के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसमें समिति के सदस्य के रूप में संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी, जोन 2 के जोन अध्यक्ष बंटी होरा, जोन 8 के जोन अध्यक्ष घनश्याम छत्री,पार्षद गोपेश साहू,कामरान अंसारी, अमितेश भारद्वाज, पुरुषोत्तम बेहरा, टेसु नंदकिशोर साहू, विभाग प्रभारी अधिकारी कार्यपालन अभियन्ता हरेंद्र कुमार साहू उपस्थित थे।
विभाग की सलाहकार समिति की बैठक में विशेष रूप से उपस्थित महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते खेल गतिविधियां सिमट गई थीं। कोरोना का प्रकोप वर्तमान में कम होने के बाद रायपुर नगर निगम में खेल गतिविधियां बढ़ाई जायेंगी। महापौर ढेबर ने निर्देश दिये हैँ कि हरेली पर्व के पावन अवसर पर दिनांक 10 अगस्त 2021 को दोपहर 12 बजे नगर निगम रायपुर के सभी वार्ड पार्षदों की गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में निगम खेलकूद, युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। बैठक में छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ ही खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानो की सुरक्षा, डाइटमनी, खेल उपकरणों की स्थिति पर चर्चा की गई। इण्टर स्कूल तथा निगम आफिस में पूर्व वर्षो की भांति खेल आयोजन किया जाए। उभरते राष्ट्रीय खिलाड़ियों को डाइट मनी दिए जाने का भी प्रस्ताव दिया गया। सभी जोनों से 2 लाख रूपये तक के इंडोर जिम का भी प्रस्ताव दिया गया। इस दौरान 10 अगस्त को हरेली पर्व के पावन अवसर पर नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन में सभी वार्ड पार्षदगणों की गेड़ी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन रखने का निर्णय लिया गया, जिसमें पहले तीन स्थानों पर आने वाले विजेताओं को पुरस्कार देने का भी निर्णय महापौर ढेबर की विशेष उपस्थिति में खेलकूद युवा कल्याण विभाग की सलाहकार समिति ने विभाग के अध्यक्ष अग्रवाल की अध्यक्षता में लिया।