रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गोलबाजार स्थित बंजारी मंदिर में एक अज्ञात चोर ने अपनी हाथ की सफाई दिखाई है। वारदात गुरुवार देररात करीब 2 से 3 बजे के बीच की बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत गोलबाजार थाना में दर्ज कराई गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गोलबाजार इलाके में स्थित बंजारी मंदिर में रखे दानपेटी को कोई अज्ञात चोर उठाकर ले गया है। इसकी शिकायत पर गोलबाजार थाना ने सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरू किया, तो रात 2 से 3 बजे के बीच एक शख्स पेटी उठाए भागता नजर आया है।
पुजारी से हुई पूछताछ में उन्होंने बताया कि रात में जब वे मंदिर का पट बंदकर घर गए, तब तक दानपेटी अपनी जगह पर था। सुबह जब उन्होंने पट खोला, तो भगवान के खजाने की पेटी नदारद हो गई थी।
पुलिस ने संदेह पर एक शख्स को हिरासत में भी लिया, लेकिन वह निर्दोष निकला। भगवान के घर पर सेंधमारी करने वाले शख्स की तलाश सीसीटीवी कैमरे फुटेज के माध्यम से करने की कोशिश की जा रही है। फिलहाल पुलिस के हाथ खाली है।
स्थानीय शातिरों को खंगाल रही पुलिस
बंजारी मंदिर में चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस के पास एकमात्र सीसीटीवी फुटेज के अलावा और कुछ नहीं है। सीसीटीवी कैमरे में पेटी ले जाते शख्स की कद—काठी को आधार बनाकर स्थानीय शातिरों के बीच उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।