रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को विकास की एक और सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से एक कदम आगे जाकर शहर के 10 इलाकों में अर्बन लांज तैयार करने की योजना नगर निगम रायपुर ने बनाई है।
क्या है अर्बन लांज
अर्बन लांज को लेकर महापौर एजाज ढ़ेबर ने बताया कि शहर में महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक टॉयलेट की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन पुरुषों की सुविधाओं के लिए अब तक केवल शुलभ शौचालय ही तैयार किए गए हैं। अब राजधानी के 10 इलाकों में अर्बन लांज तैयार किया जाएगा, जिसे ब्लू टॉयलेट कहा जाएगा।
महापौर एजाज ढ़ेबर ने बताया कि यहां पर प्रत्येक सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। बकायदा रेस्ट रूम होगा, सोफा लगाया जाएगा, साफ सुधरे टॉयलेट होंगे और एटीएम की भी सुविधा यहां पर होगी। इसके अलावा टीवी, इंडक्शन और वॉटर हीटर की सुविधाएं भी यहां पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
पंडरी में बनेगा पहला
प्रदेश के सबसे बड़े कपड़ा मार्केट पंडरी में शहर का पहला अर्बन लांज लॉच किया जाएगा। महापौर ने बताया कि पंडरी में काम शुरु हो चुका है और अगले माह यह उपयोग के लिए दे दिया जाएगा। मेंटनेंस के सवाल पर बताया कि इसके लिए एटीएम लगाया जा रहा है, जिससे होने वाली आय रखरखाव के लिए उपयोग में लाई जाएंगी।