लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah UP Visit) आज (रविवार को) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक दिन के दौरे पर पहुंचे हैं। अमित शाह ने लखनऊ में फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट का भूमिपूजन (Forensic Institute In Lucknow) किया। गृह मंत्री आज मिर्जापुर (Mirzapur) में विंध्याचल कॉरिडोर (Vindhyachal Corridor) का शिलान्यास भी करेंगे। यूपी को आज कई सौगातें मिल सकती हैं।
गृह मंत्री ने रखी फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की नींव
बता दें कि फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट के भूमिपूजन के दौरान गृह मंत्री के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गृह मंत्री के दौरे को देखते हुए लखनऊ में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। जान लें कि यह फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट लखनऊ के सरोजनी नगर में 50 एकड़ में 207 करोड़ की लागत से बनेगा। इसमें 14 लैब होंगी। गृह मंत्री अमित शाह आज वाराणसी भी जाएंगे और वहां भगवान काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे। अमित शाह दोपहर करीब 3 बजे मिर्जापुर पहुंचेंगे।
Read More : नोट और सिक्कों पर कितने दिन जिंदा रहता है कोरोना वायरस, स्टडी में सामने आया यह, जरुर पढ़े
तिलक को दी श्रद्धांजलि
अमित शाह ने कहा कि कोरोना काल के कारण बहुत लंबे समय से मैं यूपी नहीं आया, लेकिन आप सबसे मिलकर दिल में अपार हर्ष है। आज लोकमान्य तिलक की पुण्यतिथि भी है। मैं उनको नमन करता हूं। उनके बलिदान को आने वाली कई पीढ़ियां नहीं भुला सकती हैं। उन्होंने सबसे पहले कहा था कि आजादी मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है।
यूपी में अब है कानून का राज
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि 2013 से 2019 तक यूपी में मैंने पार्टी के लिए जिले-जिले का दौरा किया। पहले महिलाओं को प्रताड़ित करते थे, दिन-दहाड़े से गोलियां चलती थीं और भू माफिया जमीन हड़पते थे, लेकिन 2017 में बीजेपी ने वादा किया था कि कानून का राज लाएंगे। आज मैं गर्व से कह सकता हूं कि सीएम योगी ने देश में सबसे आगे यूपी की कानून व्यवस्था को ले जाने का काम किया है।
अमित शाह ने आगे कहा कि योजनाओं को बनाना आसान होता है, लेकिन जमीन पर उतारना कठिन होता है। बीजेपी ने यह कर दिखाया, आम लोगों को फायदा हुआ।