Tokyo Olympics Indian Players Match : टोक्यो ओलिंपिक के 10वें दिन भारत के हाथ एक और पदक लगा। पीवी सिंधू ने कांस्य पदक के लिए मैच में चीन की ही बिंग जियाओ को हरा दिया। इस तरह से भारत के पास कुल तीन पदक पक्के हो गए हैं। इससे पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर दिलाया था। वहीं बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन भी सेमीफाइनल में पहुंचकर एक पदक सुनिश्चित कर चुकी हैं। हाकी में मेंस टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इससे पहले आज दिन में सुपर हैवीवेट कैटेगरी में मुक्केबाज सतीश कुमार को क्वार्टर फाइनल में हार मिली।
हॉकी टीम सेमीफाइनल में
कप्तान मनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हाकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को क्वार्टर फाइनल में 3-0 की हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। बता दें कि टीम का इरादा अब चार दशक बाद ओलिंपिक पदक जीतने के साथ गौरवशाली इतिहास को दोहराने का होगा। ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मास्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने पीला तमगा जीता था।
सतीश को मिली हार
सुपर हैवीवेट कैटेगरी में मुक्केबाज सतीश कुमार ने टोक्यो ओलंपिक में पदक की आस जताई थी, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उनको Bakhodir Jalolov से मात झेलनी पड़ी। उज्बेकिस्तान के बखोदिर जलोलोव ने सतीश कुमार को 5-0 की करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। शुरुआत में कांटे टक्कर देखने को मिली, लेकिन फिर सतीश कुमार को हार झेलनी पड़ी।
फवाद मिर्जा ने 22वीं रैंक हासिल की
क्रॉस-कंट्री कोर्स फौआद मिर्जा द्वारा टोक्यो 2020 में इक्वेस्ट्रियन – क्रॉस कंट्री इवेंट में 8:20 मिनट के समय में पूरा किया। वह 39.20 अंकों के साथ कुल मिलाकर 22वें स्थान पर है।