रायगढ़। राज्य में तीसरी लहर की आंशका के बीच कोरोना के मामलो में बढ़त दिख रही है। प्रशासन को भी इसकी चिंता सताने लगी है, इसी बीच अब रायगढ़ जिला प्रशासन ने बुधवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का ऐलान किया है। इस दिन जिले के सभी दुकानें बंद रहेगी। इस संबंध में जिले के कलेक्टर भीम सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक इस दिन सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानें और दुकानें बंद रहेगी। बुधवार को केवल दूध डेयरी, पेट्रोल पंप, एलपीजी गैस, मेडिकल स्टोर्स खुलेंगे। इसके अलावा इस दौरान रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाॅल, दैनिक फुटकर क्लब, जिम को निर्धारित समय में खोलने की अनुमति दी है।
देखें आदेश
प्रदेश में बढ़ रही है मरीजों की संख्या
छत्तीसगढ़ में तीसरी लहर की आंशका के बीच कोरोना के ग्राफ में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो रही है. रविवार को प्रदेश में 214 नए मरीजों की पहचान की गई है. अकेले दुर्ग जिले के 70 मरीज सामने आए है. दूसरी ओर एक मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 157 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे है।
2 हजार के करीब सक्रिय मरीज
214 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 2 हजार 222 हो गई है. अब तक 9 लाख 86 हजार 778 मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 13 हजार 525 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो चुकी है. नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 1 हजार 919 हो गई है.