रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है। आईएएस सोनमणि बोरा को संयुक्त सचिव, भूमि संसाधन विभाग के पद पर नियुक्ति हेतु तत्काल प्रभाव से सौंपी जाती है। वही आईएएस अविनाश चंपावत को वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इसके लिए आदेश सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी किया है।
ALSO READ : बेटी की शादी में मां ने मचाया बवाल, दूल्हे के बाल खींच की जमकर धुनाई
99 बैच के आईएएस बोरा का कुछ महीने पहले भारत सरकार मेें पोस्टिंग मिली थी। वे राज्य सरकार के रिलीव होने का इंतजार कर रहे थे। आज सरकार ने उन्हें कार्यमुक्त कर दिया। सचिव संसदीय कार्य का जिम्मा आईएएएस अविनाश चंपावत को दिया गया हैे। बोरा से पहले अमित अग्रवाल, रीचा शर्मा, निधि छिब्बर, विकास शील, सुबोध सिंह, रीतू सेन, डाॅ. रोहित यादव, अमित कटारिया, मुकेश बंसल भारत सरकार में डेपुटेशन पर हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि अविनाश चंपावत, भा.प्र.से. (2003). सचिव, जल संसाधन विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ सचिव, संसदीय कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि भारत सरकार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली के आदेश क्र. 33/03/2021-EO(SM-1), दिनांक 14.05.2021 के तारतम्य में सोनमणि बोरा, भा.प्र.से. (छ.ग. 1999), सचिव, संसदीय कार्य विभाग की सेवायें कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से पाँच वर्ष की अवधि के लिये भारत सरकार, कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली को संयुक्त सचिव, भूमि संसाधन विभाग के पद पर नियुक्ति हेतु तत्काल प्रभाव से सौंपी जाती है।