रायपुर में पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगाने और भतीजे को एमबीबीएस में एडमिशन के नाम पर 23 लाख रुपए की ठगी की गई है। प्रार्थी रीता वाजपेयी के मुताबिक आरोपी किशोर शर्मा ने उसे पीडब्लूडी विभाग में नौकरी दिलाने की बात कही। रीता के मुताबिक किशोर कुमार ने खुद को बहुत पहुंच वाला बताया और कहा कि वो उसकी और उसके पति की पीडब्ल्यूडी में नौकरी लगा देगा।यहीं नहीं परिवार में किसी को यदि मेडिकल में भी एडमिशन चाहिए तो भी वो इसमे मदद कर देगा।
बस फिर क्या था किशोर की बातों में आकर रीता ने जून 2019 से लेकर जुलाई 2020 तक अलग-अलग बार में 23 लाख रुपए किशोर को थमा दिए। लेकिन रीता का कोई काम नहीं हुआ। इसके बाद रीता ने जब नौकरी की बात किशोर से की तो वो आनाकानी करने लगा। आखिरकार रीता को ठगी का एहसास हुआ और उसने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज करा दी।