शक्ति। हिंदुस्तान के निर्माण कार्यों के क्षेत्र में विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित सीमेंट कंपनी डबल बुल सीमेंट की पूरी देशभर में सर्वाधिक बिक्री के लक्ष्य को पूर्ण करने में छत्तीसगढ़ प्रदेश के जांजगीर-चांपा जिले के शक्ति शहर के मुकेश कुमार अग्रवाल ने दूसरा स्थान हासिल किया है, तथा डबल बुल सीमेंट कंपनी द्वारा विगत कोविड कॉल के चलते 2 वर्षों का देशभर के सर्वाधिक बिक्री करने वाले डीलरों की श्रेणी के आकलन में शक्ति के मुकेश अग्रवाल को सेकंड स्थान दिया गया है, तथा डबल बुल कंपनी द्वारा मुकेश अग्रवाल को मिले इस लक्ष्य पूर्ति पर मोमेंटो एवं डिजिटल प्रमाण प्रदान किया गया है, तो वही जीप कंपास कंपनी की गाड़ी भी उन्हें प्रदान की जाएगी, तथा इस उपलब्धि पर शक्ति के डबल बुल सीमेंट कंपनी के डीलर मुकेश कुमार अग्रवाल ने कहा कि डबल बुल सीमेंट कंपनी के लक्ष्य को उन्होंने पूर्ण करते हुए कंपनी के इस प्रोडक्ट को आम जनता के बीच बेहतर ढंग से पहुंचाते हुए लोगों को इस सीमेंट की मजबूती एवं इसके फायदों के बारे में समय-समय पर अवगत कराया, तथा मुकेश अग्रवाल के अनुसार आज डबल बुल सीमेंट निर्माण कार्यों के दौरान काफी मजबूत एवं दशकों तक सेवाये देने वाली है, तथा लोगों ने इस सीमेंट को अपना बेहतर प्रतिसाद देते हुए इसका उपयोग किया, तथा आने वाले समय में भी वे इस डबल बुल सीमेंट को लोगों के बीच पहुंचाते रहेंगे, उल्लेखित हो कि शक्ति अंचल में मुकेश कुमार अग्रवाल एक प्रतिष्ठित सीमेंट व्यवसाई के रूप में जाने जाते हैं, तथा विगत कई वर्षों से निरंतर ये इस क्षेत्र में लोगों के बीच अपना विश्वास बनाए हुए हैं।