राजधानी दिल्ली के एक श्मशान घाट पर रविवार रात पानी पीने के लिए गई नाबालिग लड़की की कथित तौर पर करंट लगने से संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना रात 10.30 बजे की है। पुलिस ने श्मशान घाट के पुजारी को हिरासत में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली कैंट थाना अंतर्गत आने वाले ओल्ड नंगल श्मशान घाट पर पानी पीने के लिए गई नाबालिग लड़की की करंट लगने से मौत हो गई। आरोप है कि श्मशान के पुजारी ने इस बारे में पुलिस और लड़की के परिवार को सूचना दिए बिना अपने दो साथियों की मदद से उसका अंतिम संस्कार करना शुरू कर दिया।
A minor girl cremated without her parents' consent at Old Nangal crematorium last night after she was allegedly found dead there. FIR registered on basis of her mother's statement. Crematorium's priest taken into custody. FSL & crime team collected samples from spot: Delhi Police
— ANI (@ANI) August 2, 2021
बेटी की मौत की सूचना मिलने पर श्मशान पहुंचे परिजनों ने पुलिस को फोन घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लोगों का आरोप है कि बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है और उसे छिपाने के लिए आरोपी बिना किसी को बताए उसका अंतिम संस्कार कर रहा था।