स्कूलों का खुला ताला, छात्र—छात्राओं ने भी रखा कदमरायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने प्रदेश में आज से स्कूलों को खोले जाने का फैसला लिया था, जिस पर अमल कर लिया गया है। फिलहाल केवल 10 वीं और 12 वीं कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति प्रदान की गई है। वह भी आधी संख्या में।
आज से राजधानी के स्कूलों में बच्चों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। कुछ स्कूलों का हाल जानने का प्रयास किया गया। कक्षाओं में जहां शिक्षक और छात्रगण मुंह पर मॉस्क लगाए हुए हैं। वहीं तीन बच्चों की बैठक व्यवस्था वाले टेबल—मेज पर केवल एक बच्चे को बिठाया जा रहा है।
भूपेश सरकार के निर्देश पर कोरोना काल के करीब डेढ़ साल बाद आज छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी और निजी स्कूल ऑफलाइन पढ़ाई के लिए खुल गए है। अभी सिर्फ 10वीं व 12वीं की क्लास ऑफलाइन होगी। फिलहाल 6 वीं, 7 वीं, 9 वीं और 11 वीं की कक्षाएं नहीं लगेगी।
राज्य के 45 केंद्रीय विद्यालयों में भी ऑफलाइन पढ़ाई शुरु हो जाएगी। फिलहाल अलग-अलग ग्रुप बनाकर हर रोज 50 प्रतिशत छात्रों को ही स्कूल बुलाया जाएगा। मास्क और सैनेटाइजर सभी छात्रों के लिए अनिवार्य होगा। गेट में ही टीचर स्कूल आने वाले छात्रों की थर्मल स्कैनिंग करेंगे।