रायपुर। नगर पंचायत खरोरा में संचालित शासकीय नवीन महाविद्यालय खरोरा को छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस अंचल के दानवीर मालगुजार स्वर्गीय रामप्रसाद देवांगन के नाम से करने का आदेश जारी किया गया है। इससे खरोरा नगर में उल्लास का वातावरण निर्मित हुआ है। शिक्षा के लिए स्वर्गीय रामप्रसाद देवांगन का योगदान सदैव याद किया जाएगा।
स्वर्गीय रामप्रसाद देवांगन ने अंचल के छात्र छात्राओं के लिये अपनी कीमती जमीन लगभग 4 एकड़ हाईस्कूल के लिये दान में देकर व कक्षा संचालित करा कर उदारता व विशाल हृदय का परिचय दिया। जो अनुज स्वर्गीय भारत देवांगन के नाम पर भरत देवांगन शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय खरोरा के नाम से संचालित है। इस विद्यालय से हर वर्ष 300 छात्र उतीर्ण होकर कॉलेज में प्रवेश प्राप्त करते हैं। उतीर्ण छात्र आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना, अपने विद्यालय और अपने माता पिता का नाम रोशन कर रहे हैं।
रामप्रसाद के पुत्र ईश्वरी प्रसाद देवांगन द्वारा सरस्वती शिशु मंदिर खरोरा के लिये 66 डिसमिल ज़मीन दान में देकर दानवीरता का परिचय दिया है। गिरीश देवांगन वर्तमान में छत्तीगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष है, साथ ही छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष है। डॉ महेंद्र देवांगन मशहूर शिशु रोग विशेषज्ञ है। ईश्वरी प्रसाद देवांगन वरिष्ठ समाजसेवी है। हरिओम देवांगन तथा गोपीचंद देवांगन सेवानिवृत्त बैंक ऑफिसर है।
वहीँ आज स्मृति दिवस के दिन पर भरत देवांगन विद्यालय में उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया, व बच्चो को फल व किताबे वितरण की गई । इस अवसर पर छेत्रिय विधयाक अनिता योगेंद्र शर्मा, नान अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, ग्रैंड न्यूज़ के स्टेट हेड अनिल पुशगगर, जनपद उपाध्यक्ष टिकेस्वर मनहरे व अन्य उपस्थित रहे।