टोक्यों ओलंपिक 2020 में भारत के हाथ अभी तक केवल दो पदक ही आए हैं, लेकिन हौसला कमजोर नहीं पड़ा है। इस बार हो रहे ओलंपियार्ड में महिला हॉकी टीम ने जहां सेमीफायनल पहुंचकर इतिहास रच दिया है, तो डिस्कस थ्रो में कमलप्रीत कौर आज फायनल मुकाबले के लिए उतरने वाली हैं। आज की कामयाबी भारत के लिए स्वर्णिम इतिहास रचने वाली होगी।
भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पहली बार भारतीय महिला टीम ओलंपिक में सेमीफाइनल मैच खेलेगी। आखिरी 3 मिनट काफी रोमांचक रहा। ऑस्ट्रेलि्या की टीम को 2 पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारत के डिफेंस ने शानदार काम किया और ऑस्ट्रेलिया के आक्रमण को रोककर इतिहास रच दिया।
India's dream is coming to reality! Our Women's Hockey Team has defeated Australia! India's Men's and Women's teams have reached semi-finals at #Tokyo2020 Olympics! I have no words to express my excitement and happiness! https://t.co/3swWYTvH6O pic.twitter.com/bM6the9vh6
— Kiren Rijiju (मोदी का परिवार) (@KirenRijiju) August 2, 2021
भारत की महिला टीम हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचा दिया है। भारतीय महिला हॉकी टीम ने इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। ये पहली बार है जब टीम इंडिया ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है।
भारतीय टीम का इस मैच में डिफेंस शानदार रहा है। ये आखिरी क्वार्टर में भी जारी रहा है। 51वें मिनट में ऑस्ट्रेलिया को पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन भारतीय डिफेंडर ने क्या गजब का बचाव किया है। 52वें मिनट में सविता ने एक और अटैक का शानदार बचाव किया।