टोंक । मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे बेटे और पिता की भी मौत हो गयी। अंतिम संस्कार के लिए महिला का शव एंबुलेंस से लेकर बाप-बेटे जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में तेज बहाव में एंबुलेंस में महिला के रखे शव के साथ पिता-पुत्र भी बह गय। इस दौरान गाड़ी के ड्राइवर और एक अन्य व्यक्ति ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचायी। अभी तक पिता का शव नहीं मिला है।
घटना टोंक के बरौनी थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक रामजीलाल बैरवा की पत्नी की मौत इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी। रामजीलाल अपने 10 साल के बेटे के साथ पत्नी का अंतिम संस्कार करने के लिए एंबुलेंस लेकर गांव आ रहा था। इसी दौरान आज सुबह सिरस रेलवे स्टेशन के बाद पानी के तेज बहाव में एंबुलेंस बह गयी। इस दौरान एंबुलेंस में सवार रामजीलाल और उसका 10 साल का बेटा अंकित भी बंह गया।
बाद में कुछ दूरी पर एंबुलेंस में ही अंकित का शव बरामद किया गया, जबकि रामजीलाल का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। हादसे में एंबुलेंस 10 फीट दूर बह गई थी। जिसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। महिला का शव के साथ अंकित भी मृत अवस्था में मिला। सूचना मिलने पर निवाई एसडीएम त्रिलोक चंद मीणा, बरौनी थाना प्रभारी दातार सिंह, एसडीआरएफ की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। रामजीलाल की तलाश शुरू की गई।