गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश पुलिस में तैनात एक आईपीएस अफसर पर युवती को परेशान करने का आरोप लगा है। शिकायत के मुताबिक पीडब्लूडी इंजीनियर की बेटी को IPS देर रात कॉल करके परेशान करता है और ब्लॉक करने पर IPS दूसरे नंबर पर कॉल करता है। इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से भी की गई है।
शुक्रवार को ट्विटर पर की गई शिकायत के मुताबिक, इंजीनियर का कहना है कि उनकी बेटी को अलग-अलग नंबरों से फोन करके परेशान किया जा रहा है। परेशान करने वाला व्यक्ति कोई आम आदमी नहीं, बल्कि यूपी पुलिस का एक सीनियर आईपीएस ऑफिसर है। इस मामले में शिकायत ट्विटर के जरिए हुई तो पुलिस मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। मामले में कार्रवाई का अनुरोध किया है।
बता दें इससे पहले भी उन्नाव में तैनात एक डीएसपी का कानपुर नगर में महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े जाने का मामला खूब चर्चा का विषय रहा था। इस मामले से पुलिस की खूब किरकिरी हुई थी। एक अन्य मामले में डीएसपी पर धर्म परिवर्तन करके दूसरी शादी करने का भी आरोप लगा था। वहीं इससे पहले भी 2 आईपीएस अफसरों पर भी अश्लील हरकतें करने का आरोप लग चुका है। अब एक बार फिर आईपीएस अफसर पर आरोप लगाया है।
ताजा मामले में गाजियाबाद के रहने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाया कि आईपीएस अफसर उनकी बेटी को परेशान कर रहे हैं। उनका आरोप है कि अफसर देर रात उनकी बेटी को कॉल करते हैं। कई बार समझाने के बाद भी नहीं मानें और धमकी दी। उन्होंने अपनी शिकायत ट्विटर के जरिए की है। ट्विटर पर उन्होंने अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात अनुरोध किया है।