रायगढ़। जिले में एक किसान ने तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर आत्महत्या कर ली। जिले के पुलिस आधिकारियों ने बताया कि सारंगढ़ के रहने बैगारी मिरी उम्र 38 साल ने बरमकेला तहसील कार्यालय के सामने जहर पीकर खुदकुशी (Suicide) कर ली। जहर पीने की खबर मिलते ही उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस अधिकारी प्रभात पटेल ने बताया कि किसान की मौत के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है। वहीं किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच के मुताबिक किसान ने आपसी विवाद के की वजह से आत्महत्या (Suicide) की है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही इस बारे में सही जानकारी दी जा सकेगी।
ALSO READ : नशे में खुद को बताया IPS अधिकारी, अब पूरी रात जेल में गुजारी, ऐसे हुआ खुलासा
तहसील के सामने किसान ने पिया जहर
हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि आखिर ऐसी क्या वजह थी कि किसान को जहर पीने पर मजबूर होना पड़ा। पुलिस का कहना है कि निजी विवाद के चलते किसान ने आत्महत्या जैसा संगीन कदम उठाया है।
ALSO READ : जहरीली शराब पहुंचाएगी अब सीधे फांसी के फंदे पर, सीएम और कैबिनेट का बड़ा फैसला