महासमुंद। शराब के नशे में खुद को आईपीएस अधिकारी बताना दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रायपुर के रहने वाले है। पटेवा पुलिस धारा 151 के तहत कार्रवाई कर रही है।
ALSO READ : जहरीली शराब पहुंचाएगी अब सीधे फांसी के फंदे पर, सीएम और कैबिनेट का बड़ा फैसला
पुलिस ने बताया कि सेवकराम (28 वर्ष) अंशु द्विवेदी (35 वर्ष) हाईवे पर पहुचें। फिर खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर हाईवे पेट्रोलिंग और 112 की टीम को ही रौब दिखाना शुरू कर दिया। और फिर जवानों के साथ दुर्व्यवहार करने लगे।
ALSO READ : छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
वहीं पेट्रोलिंग वाले नए एसपी को देखे नहीं है तो लोग को डाउट लगा। कहीं एसपी साहब तो नहीं है। युवक जब गाली गलौज करने लगे तो उनको लगा कि एसपी साहब तो गाली गलौज नहीं करेंगे, तब उनसे आई कार्ड मांगा। इसके बाद दोनों की पोल खुल गई।
पटेवा थाना टीआई कुमारी चंद्राकर का कहना है कि 11:30 बजे हाईवे पेट्रोलिंग जहां पॉइंट मिलते हैं, वहां बैठ रहते है। पॉइंट आने पर वहां से वह रवाना होती है। इसी बीच दो कार सवार उन्हें आकर चमकाने लगे। अपने को एसपी बताने लगे। पेट्रोलिंग वाले नए एसपी है सोच कर चुप रहे। जब वह गाली गलौज करने लगे तो पेट्रोलिंग वालों ने समझ गया की यह एसपी नहीं है, फिर उन्होंने कहा कि हम वर्दी पर हैं सर आपका आई कार्ड दिखाए। यह बात सुनकर वह कार में बैठकर जंगल की तरफ भागने लगे। फिर सिपाहियों ने पीछा कर दोनों को गिरफ्तार कर लाए हैं। धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।