नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने स्कूलो में बाटें मास्क, सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन
नगर पालिका अध्यक्ष गफ्फु मेमन ने स्कूलो में बाटें मास्क, सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग मशीन
गरियाबंद – स्कुल खुलने के एक दिन बाद मंगलवार को नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने नगर के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। सभी स्कूलों में उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु निःशुल्क मास्क, सेनिटाइजर, एक एक थर्मल स्क्रीनिंग मशीन, स्प्रे मशीन, भाप मशीन और आक्सीमीटर मशीन का वितरण भी किया।
स्कुल निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने पांच स्कूलों मे वाटर कूलर देने को घोषणा भी की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों से रूबरू चर्चा भी की। बच्चों से पढ़ाई से संबंधित सवाल जवाब किए। बच्चों से स्कुल खुलने के पहले दिन के अनुभव की जानकारी लेते हुए कहा कि 16 महीने बाद फिर से स्कूल खुले है, बच्चे उत्साह के साथ स्कुल आए और मन लगाकर अध्यन करें। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने की जरूरी है। उन्होंने बच्चों से स्कुल आने के दौरान अनिवार्य रूप से मास्क लगाने, सेनिटाइजर उपयोग करने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की अपील की। बच्चों के लिए निशुल्क मास्क का वितरण भी किया। इस दौरान उन्होंने ने स्कुल मे प्रबंधन को कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन कराने की अपील की।
बच्चों का उत्साह और हौसला बढ़ाने स्कुल पहुचे मेमन
बच्चों से रूबरू चर्चा कर जाना कैसा रहा पहला दिन
बचपन के स्कुल में पहुंच भावुक हुए मेमन जमीन पर बैठ गए और माथे पर लगाई स्कूल की मिट्टी
बचपन के स्कुल में पहुंच भावुक हुए मेमन जमीन पर बैठ गए और माथे पर लगाई स्कूल की मिट्टी
स्कुल निरीक्षण के नपा अध्यक्ष उस समय भावुक हो गए जब वे हाई स्कुल परिसर के भ्रमण करते हुए उस कक्षा में पहुंचे जहां से उन्होंने बचपन में शिक्षा ग्रहण की थी, यहां पहुंचते ही उन्हें अपने बचपन के दिन याद आ गए। अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने जिस कक्षा में शिक्षा ग्रहण की वहां खड़े होकर एक फोटो भी ली। तात्कालिक शिक्षको और स्कुल सखा को भी याद किया। इस दौरान उन्होंने स्कुल के प्राचार्य से कहा कि स्कुल की समस्याओं के निराकरण और आवश्यक सुविधाओं को पूरा करने के लिए वे हर सम्भव मदद करेंगे।
पालिका अध्यक्ष को अपने बीच देखकर खुश हुए बच्चे
पालिका अध्यक्ष ने बच्चों से कहा
शिक्षक की भूमिका उस सीढ़ी जैसी है, जिसके जरिए लोग जीवन की ऊंचाइयों को छूते हैं। एक शिक्षक का स्थान माता पिता के बाद जरूर है, लेकिन ईश्वर से पहले आता है। माता-पिता, गुरु और फिर ईश्वर। जब बच्चे छोटे होते हैं या थोड़े बड़े हो रहे होते है तब शिक्षक उनके संज्ञानात्मक, भावनात्मक एवं सामाजिक विकास में बहुत हीं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। संज्ञानात्मक विकास और शिक्षा किसी भी बच्चे के भविष्य के निर्माण में बहुत हीं महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। शिक्षक समाज का वह व्यक्ति है जो सदैव अच्छाईयों का पौधा तैयार करता है।
पलिका अध्यक्ष ने स्कूली बच्चों से अपनी मुलाकात का एक वीडियो शोशल मीडिया पर साझा किया है. इसमें वो बच्चों से बातचीत कर रहे हैं. उन्होंने यहां बच्चों को चॉकलेट बांटी. उन्होंने एक बच्ची से पूछा क्या बनाना चाहती है आप बच्ची ने कहा वो पुलिस बनना चाहती है तो दुसरी बच्ची सवाल पूछे जाने पर कहा वो डॉक्टर बनना चाहती है पालिका अध्यक्ष ने बच्ची की पीठ थपथपाई. बच्चों से उन्होंने उनकी क्लास में जाकर बातचीत की. उन्होंने बच्चों से ऑनलाइन पढ़ाई के बारे में भी पूछा कि ऑनलाइन में कैसे पढ़ रहे थे. यहां उन्होंने बच्चों से उनके नाम और क्लास भी पूछे. बच्चों से पूछा कि कैसा लग रहा है. बच्चों ने उन्हें बताया कि वो 16 महीने बाद स्कूल आए हैं, इसमें उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. उन्होंने बच्चों को मास्क पहनने की नसीहत भी दी. इसके अलावा उन्होंने स्कूल प्रशासन से कहा कि आप बच्चों को कोविड के बारे में बताते रहें,साथ ही कहा जब भी किसी भी चीज़ की ज़रूरत हो तुरंत उनसे सम्पर्क कर सकते है,
नपा अध्यक्ष ने इन स्कूलो का किया निरीक्षण
1.शासकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालय, 2 एंजल्स एंग्लो स्कुल, 3 सरस्वती शिशु मंदिर, 4 शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, 5 शासकीय कन्या प्राथमिक शाला, 6 शासकीय माध्यमिक विद्यालय कुम्हारपारा, 7 शासकीय प्राथमिक शाला डाक बंगला, 8 शासकीय प्राथमिक शाला सिविल लाइन
, 9 शासकीय प्राथमिक शाला रावनभाटा, 10 श्रद्धा पब्लिक स्कुल का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगरपालिका अधिकारी संध्या वर्मा, सभापति विष्णु मरकाम श्रीमति सभापति गुलेश्वरी ठाकुर, नीतू देवदास,, पद्मा यादव, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह ठाकुर, छगन यादव के अलावा संबंधित स्कूल के प्रबंधन और शिक्षक भी उपस्थित थे। साथ ही इंजीनियर अश्विनी वर्मा, जांगड़े, राजस्व निरीक्षक मंजुला मिश्रा, भूपेंद्र कश्यप, अख्तर मेमन, गुलशन सहित अन्य कर्मचारी सहित पालिका के अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।