अंतराष्ट्रीय स्तर के खेलों में प्रतिस्पर्धा चरम पर ना हो, सोचा भी नहीं जा सकता, लेकिन खेल भावना भी ऐसी ही जगहों पर देखने को मिलती है, जहां कांटे की टक्कर को जीतने एड़ी—चोटी का जोर लगाया जाता है, तो जीत—हार के बाद गले मिलने की भी परंपरा का निर्वहन किया जाता है। पर जो वीडियो सामने आया है, वह इससे भी कहीं ज्यादा ऊंचे दर्जे का है, जिसे देखने मात्र से रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
https://twitter.com/grandnewsindia/status/1422454387864006659?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1422454387864006659%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2Fgrandnewsindia2Fstatus2F1422454387864006659widget%3DTweet
यह दृश्य टोक्यो ओलंपिक में पुरुषों की ऊंची कूद के फाइनल का है। फाइनल में इटली के जियानमारको ताम्बरी का सामना कतर के मुताज़ ईसा बर्शिम से हुआ। दोनों ने 2. 37 मीटर की छलांग लगाई और बराबरी पर रहे । ओलंपिक अधिकारियों ने उनमें से प्रत्येक को तीन और प्रयास दिए लेकिन वे 2.37 मीटर से अधिक तक नहीं पहुंच पाए।
उन दोनों को एक और प्रयास दिया गया, लेकिन टाम्पबेरी पैर में गंभीर चोट के कारण अंतिम प्रयास से हट गए। क़तर के बर्शिम अब गोल्ड मेडल जीत जाते लेकिन बर्शिम ने अधिकारी से पूछा, “अगर मैं अंतिम प्रयास से पीछे हट जाऊं तो क्या हम दोनों के बीच गोल्ड मेडल साझा किया जा सकता है?” अधिकारी जाँच करता है और कहता है “हाँ तो गोल्ड मेडल आप दोनों के बीच साझा किया जाएगा”। बर्शिम ने आखिरी प्रयास से हटने की घोषणा कर दी ।
यह सुनते ही इटली का खिलाड़ी ताम्बरी दौड़ा और बर्शिम को गले लगा कर ख़ुशी से चिल्लाने लगा।