नई दिल्ली। कैंट के नांगल गांव में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म के बाद 9 साल की बच्ची की हत्या कर शव का अंतिम संस्कार करने का मामला गर्माता जा रहा है। वहीं पीड़ित परिवार की ओर से न्याय की गुहार लगाई जा रही है। बुधवार को राहुल गांधी के बाद दिल्ली से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (arvind kejriwal) पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। तब कुछ लोगों ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इसी दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में उन्हें सुरक्षाकर्मियों ने संभाला।
केजरीवाल के साथ की गई धक्का-मुक्की
इस दौरान स्टेज पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के साथ धक्का-मुक्की हुई और वह मंच से गिर गए। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने केजरीवाल को संभाल लिया और उन्हें कोई चोट नहीं आई। इसके बाद दिल्ली पुलिस अरविंद केजरीवाल को लेकर वहां से रवाना हो गई।
पीड़ित परिवार को आर्थिक साहयता का ऐलान
पीड़ित परिवार से मिलने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा उनके माता पिता को आर्थिक साहयता का ऐलान किया है। दिल्ली सरकार उन्हें 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देगी। साथ ही इस मामले की अब मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की ओर से बड़े वकीलों को लगाया जाएगा, ताकि दोषियों को कड़ी सज़ा मिल सके। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार दिल्ली में कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कड़े कदम उठाए, हम पूरा सहयोग करेंगे।
बता दें कि दिल्ली कैंट इलाके में रविवार को 9 साल की बच्ची की मौत की खबर सामने आई थी। परिवार वालों का आरोप है कि बच्ची का रेप किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई। फिर उसका अंतिम संस्कार करने की कोशिश की गई। पुलिस ने इस मामले में अभी तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है। पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।