भाठापारा। कोरोना का दूसरा संक्रमक रूप ने देश को जहा हिला के रख दिया वही केंद्र की मोदी सरकार इस विपदा की घड़ी में आम लोगो के जेबो को खाली करने में कोई कसर नही छोड़ी, बढ़ती महंगाई ने प्रत्येक वर्ग की कमर तोड़ दी है, उक्त आरोप जिला कांग्रेस के नवनियुक्त प्रवक्ता केतुमान साहू ने लगाया।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता केतुमान साहू ने कहा की केंद सरकार ने कोरोना जैसे अवसर को भी भुनाने में कोई कसर नही छोड़ी, एक तरफ लोग अपने लोगो के जीवन को बचने अपना सब कुछ दाव पर लगाते रहे वही इस विपदा की घड़ी में खादय पदार्थो की कीमतों को आसमान पर पहुँचा दिया। पेट्रोल डीजल के भाव जहाँ लगातार बढ़ते जा रहे है तो वही खानें का तेल दाल की कीमतों ने भी लोगो की कमर तोड़ दी है, बढ़ती हुई कीमतों से ऐसा लगने लगा है की महंगाई से केंद्र सरकार ने अपना पल्ला झाड़ लिया है।
साहू ने कहा की इन सब वस्तुओ की बढ़ती कीमतों का देख समझने के बाद महंगाई को कम कर लोगो को राहत देने के बजाए आम जनता को जीरो के माध्यम से लूटने लगी है।भारत की लाइफ लाइन माने जाने वाली रेल के यात्रियो को भी महंगे और कस्ट दायक सफर करने मजबूर होना पड़ रहा है।अंचल की गरीब जनता जिस 15 रूपये की रेल टिकट पर लोकल ट्रैन में बैठकर रायपुर बिलासपुर पहुँच जा रही थी उन लोकल ट्रेन पर एक्सप्रेस का 30 रूपये 40 रूपये का भाड़ा लिया जा रहा है और तकलीफ में कोई कमी नही। यही नही पुरानी नियमित ट्रेनों को जीरो नम्बर से चालू के उन्हें स्पेशल का नाम देकर उनके यात्रियो से 3 से 4 गुना ज्यादा किराया लिया जा रहा है, एक तरफ लोग महंगाई, कोरोना से उबर नही पा रहे है वही इस आपदा की घड़ी को अवसर बनाकर केंद्र सरकार लोगो की जेबो को पूरी तरह खाली करने में लगी है।
केतुमान साहू ने कहा की प्रदेश में कांग्रेस के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा मात्र ढाई साल में आम गरीब किसान लोगो के हितो के लिए कार्य कर अपने जन घोषणा पत्र की 36 घोषणाओं में से 24 को इतने कम समय में पूरा कर दिए तो भाजपा से जुड़े लोग बौखला गए है, उन्हे कुछ समझ नही आ रहा है की ये सब इतने जल्दी कैसे हो गया।प्रदेश का विकास देख कर भाजपा वाले ढाई साल का हिसाब मांग रहे है जबकि उनको केंद्र सरकार के 7 साल का हिसाब देना चाहिए की जब केंद्र में मोदी सरकार आई तब डीजल,पेट्रोल,खादय पदार्थ, दाल,सोना आदि का क्या भाव था और आज सात साल में क्या भाव है,, ये देश की जनता पुछ रही है।