मुरैना जिले में आ रही बाढ़ जानलेवा भी साबित होने लगी है। मंगलवार की सुबह बाढ़ के कारण जानलेवा हादसा सिविल लाइन थाना क्षेत्र के सुंदरपुर गांव का है। इस गांव के चारों ओर बाढ़ है। गांव के कई घरों में पानी पहुंच गया है। गांव के बाहर सड़क किनारे भरे बाढ़ के पानी में सुबह 11 बजे चार बच्चे नहाने पहुंच गए। नहाते समय गहरे पानी में यह चारों बच्चे डूबने लगे। एक ग्रामीण युवा ने इन्हे देखा और पानी के गहरे गड्ढे से तीन बच्चों को निकाल लिया, जिनकी उम्र 10 से 13 साल बताई गई है। जबकि 14 साल का एक किशोर विष्णु बघेल डूब गया। गोताखोर व ग्रामीणों की मदद से दो घंटे बाद किशोर का शव निकाला गया।
दर्दनाक हादसा : बाढ़ के पानी में नहाते चार बच्चें डूबे, एक की मौत pic.twitter.com/nXFtYm6Zic
— grandnews.in (@grandnewsindia) August 4, 2021
अति वर्षा के चलते चंबल नदी में 24 घंटे में 10 मीटर पानी बड़ा, कुंवारी नदी क्षेत्र के गांव भी डूब क्षेत्र में आए, जौरा कैलारस क्षेत्र के 20 गांव बाढ़ क्षेत्र में घिरे, बारिश से पागल क्षेत्र के 12 गांव का संपर्क टूटा, कुंवारी सोन नदी पर बने रपटे पुलिया क्षतिग्रस्त हो गया है। मुरैना कलेक्टर बी कार्तिकेयन ने एसडीआरएफ दल, राजस्व विभाग के तहसीलदार पटवारी आति वर्षा वाले क्षेत्रों में तैनात किए, चंबल नदी में कोटा बैराज के साथ 6 नदियों के पानी से जबरदस्त उफान आया।