पेंड्रा: गौरेला क्षेत्र से लगे ग्राम पंचायत सारबहारा में बुधवार दोपहर बहेलिया टोला मुरूम खदान में सिरकटी सड़ी गली अवस्था मे अज्ञात बालक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मुरुम खदान में शव का पता चलते ही ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी जिसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि बहेलिया टोला के ज्ञान सिंह पाव का लड़का देवेंद्र पाव दद्दू उम्र 11 साल ए वन टेलर्स के मुर्गी फार्म में साफ-सफाई एवं मुर्गियों को दाना देने का काम करता था।
Read More : भारत ने 41 सालों बाद दर्ज की बड़ी जीत, सीएम बघेल और होरा ने दी बधाई, बोले हर्ष का है यह पल
मुर्गी फार्म के संचालक ने देवेंद्र दद्दू के पिता ज्ञान सिंह पाल को बताया कि तुम्हारा लड़का 2 दिन से काम पर नहीं आ रहा है। जिसे देख पिता ने अपने लापता पुत्र की खोजबीन शुरू की आसपास परिवार औऱ रिश्तेदारों में पता करने पर भी अचानक लापता लड़के का कोई पता नहीं चला परिवार काफी दिनों से अपने गुमशुदा पुत्र की खोजबीन कर रहा इस गुमशुदगी के मामले में पिछले कई दिनों से 11 वर्षीय नाबालिक के लापता होने के बाद भी परिवार और पोल्ट्री संचालक ने किसी भी प्रकार की गुमशुदगी दर्ज गौरेला थाने में नहीं कराई गयी थी।
Read More : सरपंच—उपसरपंच की दादागिरी, 23 किसान परिवारों को जमीन से किया बेदखल, आधी रात कृषि मंत्री के बंगले पहुंचे किसान
11 वर्षीय बालक का सर धड़ से अलग कर की गई निर्मम हत्या बुधवार दोपहर को जब ग्राम में ही सड़ी गली अवस्था में अज्ञात शव दिखा जिसमें प्रथम दृष्टया मौके पर हत्यारे ने हत्या की वारदात को बहुत ही निर्माम तरीके से हत्या की वारदात को अंजाम दिया जिसमें शव का सर धड़ से अलग था औऱ हाँथ पाव भी काटे गए थे। सड़क से दूर मुरम खदान के पास मिला था नाबालिक देवेंद्र दादू का शव जहां मिला था वहां सड़क से सौ से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर रेलवे द्वारा खोदे गए मुरूम खदान में मिला। जहां अधिकतर लोग कम ही जाया करते हैं जिस कारण हत्या के कई दिनों बाद भी शव का पता नहीं चल पा रहा था। दुर्गंध आने के बाद जब लोगों ने गढ़े में जा कर देखा तो पता चला किसी बालक का शव है।
Read More : माओवादियों ने आईईडी किया ब्लास्ट, बोलेरो के उड़े परखच्चे, मौके पर सुरक्षाबल
गौरेला थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने बताया कि इस अज्ञात शव की सूचना मिलने पर पुलिस मौके वारदात पर पहुच कर शव को अपने कब्जे में कर मार्ग कायम कर पांच नामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया गया है।