पाकिस्तान में स्थित एक मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद भारत के विरोध के आगे पाकिस्तान ने घुटने टेक दिये हैं। गुरुवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंदिर में हुई तोड़फोड़ की घटना की निंदा की और मंदिर को फिर से बनवाने का भरोसा दिया। इतना ही नहीं पाकिस्तानी पीएम ने यह भी कहा है कि इस हमले में शामिल बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ लिया जाएगा। पाकिस्तानी पीएम ने एक ट्वीट कर अपनी बात रखी है। इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि ‘भुंग स्थित गणेश मंदिर में हुए हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पहले ही पंजाब के आईजी को कहा है कि इस मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और अगर पुलिस ने किसी भी तरह की लापरवाही की है तो उनपर भी एक्शन लिया जाए। सरकार इस मंदिर को दोबारा बनवाएगी।’
Also Read : पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़े जाने पर सख्त मोदी सरकार, राजनयिक को किया तलब
मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में पाकिस्तान की सारी हेकड़ी यूं ही नहीं निकल गई। दरअसल भारत ने इस पूरी घटना पर कड़ा एतराज जताते हुए पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया था कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से भी पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया है। अरिंदम बागची ने कहा था कि ‘यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को आज दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर तथा अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया गया।’